bhagalpur news. अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करता था, प्राथमिकी दर्ज

इशाकचक थाना क्षेत्र की एक महिला ने व्यायामशाला इशाकचक निवासी बिजली मिस्त्री भोला तांती के विरुद्ध अश्लील वीडियो व फोटो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 21, 2025 12:55 AM

इशाकचक थाना क्षेत्र की एक महिला ने व्यायामशाला इशाकचक निवासी बिजली मिस्त्री भोला तांती के विरुद्ध अश्लील वीडियो व फोटो बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बिजली मिस्त्री ने दो किस्तों में कुल 13 हजार रुपया भी ऐंठ लिया है. जब बिजली मिस्त्री ने और ज्यादा रकम की मांग की तो महिला ने देने से इनकार कर दिया. इस पर बिजली मिस्त्री ने 15 मई को महिला की एक तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. जब उसने डिलीट करने कहा तो फिर से बिजली मिस्त्री ने पैसे की मांग की. महिला मजबूर हो कर पुलिस के पास पहुंची. महिला ने बताया कि बिजली मिस्त्री कुछ माह पहले बिजली ठीक करने उसके घर पर आया था. इसी दौरान उसने महिला के मोबाइल से कुछ निजी तस्वीर और वीडियो अपने मोबाइल पर ले लिया और ब्लैकमेल करने लगा. महिला ने बिजली मिस्त्री पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. इधर मामला उजागर होने के बाद इशाकचक पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है