Bhagalpur News. एकल बालिका में बंगाल की बितामा व बालक में हरियाणा का श्लोक चौधरी चैंपियन

अंडर 13 बैडमिंटन प्रतियोगिता.

By KALI KINKER MISHRA | December 16, 2025 10:06 PM

– भागलपुर की मेजबानी में सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप संपन्न

भागलपुर की मेजबानी में जिला इंडोर स्टेडियम में 37वां सब जूनियर अंडर-13 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप मंगलवार को संपन्न हो गया. अंतिम दिन बालक व बालिका वर्ग में सिंगल्स व डबल्स मुकाबले हुए. बालिका सिंगल्स में पश्चिम बंगाल की बितामा पॉल ने पंजाब की जपलीन कौर को और बालक सिंगल्स में हरियाणा के श्लोक चौधरी राय तमिलनाडु के नमाम पप्पू को हराकर चैंपियन बने. जबकि बालक डबल्स में असम की तनिष टोनमय सोनोवाल व रहैन जमान कीे जोड़ी ने मणिपुर के एनजी यैफाबा सिंघा व यांगबा मेइतेल ठोकचोम को और बालिका डबल्स वर्ग में तेलगांना की दिव्या आनंद बुरदागुंटा व आभा जाधव की जोड़ी ने महाराष्ट्र की कायरा राणा व तेलंगाना की अन्या प्रोड्डाटुर की जोड़ी को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं, बालक डबल्स वर्ग में बिहार के फैसल इकबाल व अमूल कुमार की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही. विजेता व उपविजेता टीम को कहलगांव के विधायक शुभानंद मुकेश व शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा ने ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

आयोजन समिति के संयुक्त सचिव सत्यजीत सहाय ने बताया कि विजेता को 80000, द्वितीय विजेता को 55000, तृतीय विजेता को 50000 चतुर्थ विजेता को 45000 व पांचवें विजेता को 40000 की नगद राशि प्रदान की गयी. उन्होंने बताया कि 33 राज्यों के करीब 300 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर आयोजन सचिव केएन जायसवाल, राजेश नंदन, डॉ तपन कुमार घोष, हारिस फरीद खान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है