Bhagalpur news बाइक छिनतई का खुलासा, छह गिरफ्तार

घोघा पक्कीसराय गांव के सामने एनएच-80 पर 25 दिन पूर्व अज्ञात लुटेरों ने बाइक व मोबाइल लूट लिया था.

By JITENDRA TOMAR | October 22, 2025 11:52 PM

घोघा पक्कीसराय गांव के सामने एनएच-80 पर 25 दिन पूर्व अज्ञात लुटेरों ने बाइक व मोबाइल लूट लिया था. लूट का खुलासा पुलिस ने सफलता पूर्वक कर लिया. कहलगांव एसडीपीओ कल्याण आनंद ने बताया घटना की प्राथमिकी दर्ज होते ही मानवीय सूचना, तकनीकी अनुसंधान व घोघा थानाध्यक्ष के प्रयास से पुलिस ने लूट करने व खरीद बिक्री में शामिल तीन लोग सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी लुटेरा नवगछिया थाना क्षेत्र के हैं. घटना 27 सितंबर रात 9:00 बजे की है. मोबाइल कंपनी का सेल्स मैन अमर कुमार घोघा से कहलगांव जा रहे थे. घात लगाये बैठे लुटेरों ने बाइक व मोबाइल की छिनतई कर फरार हो गया. गिरफ्तार आरोपितों में रवि, अंकुश व चंदन को नवगछिया से गिरफ्तार किया गया. मोबाइल व बाइक खरीदने वाले तीन अन्य सिंटू (संतोष) कुमार, दिलखुश व बिंदेश्वरी कुमार को परवत्ता थाना क्षेत्र गरैया गांव से गिरफ्तार किया गया. दिलखुश ने लूट की बाइक संतोष को दी. संतोष ने कबाड़ी में बेच दी. बिंदेश्वरी ने मोबाइल खरीदा था. लुटेरों ने बाइक का कल पूर्जा अलग-अलग कर बेच दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. जानकारी कहलगांव एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर दी. टीम में घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार उपस्थित थे.

एसपी ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ जह्नावी चौक स्थित महादेवपुर घाट, हाई लेवल गंगा घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में महादेवपुर व हाई लेवल घाट पर महापर्व छठ पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई समस्या न हो तथा यातायात बाधित न हो इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने भारी वाहनों पर सुबह से ही रोक लगाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारी वाहनों का परिचालन भीड़ खत्म होने के बाद ही होगा. यातायात को नियंत्रित करने, पुल पर विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सौ पुलिस के जवानों के साथ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है. नवगछिया तेतरी जीरो माइल से विक्रमशिला सेतु तक अलग-अलग जगहों पर पुलिस जवानों को लगाया गया है. सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया व अररिया से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को लगाने के लिए चार अलग-अलग जगह पर पार्किंग बनाया गया है. मौके पर एसडीपीओ ओमप्रकाश, यातायात आरक्षी उपाधीक्षक अनिल कुमार, साईबर आरक्षी उपाधीक्षक अभिषेक कुमार, टीओपी प्रभारी गौरव कुमार, इस्माईलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष धीरज कुमार सहित कई थानाध्यक्ष मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है