Bihar Train News: बिहार से इस शहर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इसमें बिना रिजर्वेशन कर सकते हैं सफर
Bihar Train News: छठ महापर्व और पहले चरण के मतदान के बाद मुंबई जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुंबई के लिए रेलवे भागलपुर से स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस ट्रेन में आप बिना रिजर्वेशन सफर कर सकते हैं.
Bihar Train News: छठ पूजा और पहले चरण के मतदान के बाद मुंबई की ओर जाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. मुंबई के लिए रेलवे भागलपुर से स्पेशल ट्रेन चला रहा है. इस ट्रेन में आप बिना रिजर्वेशन सफर कर सकते हैं.
रेलवे का शेड्यूल जारी
रेलवे की तरफ से इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस कड़ी में लोकमान्य तिलक और एसएमवीबी बेंगलुरु के लिए चलाई जाएगी. यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए, पूर्व रेलवे ने भागलपुर से लोकमान्य तिलक और एसएमवीबी बेंगलुरु के लिए अनारक्षित एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
भागलपुर-लोकमान्य तिलक
03401 भागलपुर-लोकमान्य तिलक एकतरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर को भागलपुर से सुबह 05:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 17:20 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रास्ते में सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर और कजरा स्टेशनों पर ठहरेगी.
भागलपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु
03403 भागलपुर-एसएमवीबी बेंगलुरु एकतरफा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 07 नवंबर को भागलपुर से 22:30 बजे चलेगी और तीसरे दिन 22:30 बजे एसएमवीबी बेंगलुरु पहुंच जाएगी. यह ट्रेन रास्ते में सुल्तानगंज, जमालपुर, धरहरा और अभयपुर स्टेशनों पर ठहरेगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
स्टेशनों के दोनों ओर फेंसिंग
जानकारी के मुताबिक, पूर्व रेलवे का सीलदा मंडल ट्रैक पर चढ़ने की आदत को हमेशा के लिए खत्म करने की तैयारी कर रहा है. स्टेशनों के दोनों ओर लोहे की फेंसिंग और प्लेटफॉर्म के किनारे मजबूत बैरियर लगाए जा रहे हैं. इससे किसी यात्री की शॉर्टकट के चक्कर में जान नहीं जाएगी. यह काम सबसे पहले जादवपुर स्टेशन पर पूरा हो गया है. पंद्रह दिनों के अंदर मंडल के बीस बड़े स्टेशनों पर यही दीवार खड़ी हो जाएगी. फुट ओवर ब्रिज, सब-वे और गेट एकमात्र रास्ता होंगे.
इसे भी पढ़ें: यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिहार के इस स्टेशन से चलेंगी सात स्पेशल ट्रेनें, देखें रूट और टाइमिंग
