बिहार में चूजे की मौत और पक्षियों के घोंसले उजाड़ने पर FIR, वन विभाग ने की ऐसी कार्रवाई

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वर्षों पुराने दरख्त पाकड़ के एक पेड़ की डाली काटने के कारण पक्षियों के घोंसले के टूटने से पनडुब्बी कौवे एवं बगुले के चूजे की मौत हो गई. जिसके बाद वन विभाग ने लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई की है.

By Rani Thakur | September 14, 2025 10:26 AM

Bihar News: बिहार के भागलपुर में पनडुब्बी कौवे के एक चूजे की मौत और पक्षियों के घोंसले उजाड़ने पर वन विभाग ने सख्त कार्रवाई की है. जिसके तहत केस दर्ज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नवगछिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वर्षों पुराने दरख्त पाकड़ के एक पेड़ की डाली काटने के कारण पक्षियों के घोंसले के टूटने से पनडुब्बी कौवे एवं बगुले के चूजे की मौत हो गई.

लापरवाह के खिलाफ कार्रवाई

इस घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने लापरवाह लोगों पर सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में वनपाल सोनी कुमारी ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम 1972 की धारा 50 के तहत मामला दर्ज किया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुराने पाकर के पेड़ की कटाई

प्राप्त जानकारी के अनुसार नवगछिया रेलवे स्टेशन पर वर्षों पुराना पाकड़ का पेड़ काटने से कई पक्षियों का घर बेघर हो गया. सिर्फ इतना ही नहीं इस लापरवाही के चलते एक चूजे की मौत भी हो गई.

मामले को गंभीरता से देख रहा रेलवे

वन विभाग के रेंज ऑफिसर ने इस मामले की विशेष जांच कर अगली कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं रेल प्रशासन का कहना है कि पाकड़ के पेड़ की कटाई मजबूरी में की गई, लेकिन इससे पक्षियों को नुकसान हुआ है. रेलवे इस मामले को गंभीरता से देख रहा है.

इसे भी पढ़ें: अब यह टीम परखेगी पटना मेट्रो की सुरक्षा, जानिए आगे की तैयारी