Bhagalpur News: बिहार का इतिहास गौरवशाली, हम सब मिलकर इस गौरव को बढ़ायेंगे आगे

जिला प्रशासन के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड में तीन दिवसीय बिहार दिवस 2025 समारोह का हुआ शुभारंभ

By SANJIV KUMAR | March 22, 2025 11:07 PM

– जिला प्रशासन के तत्वावधान में सैंडिस कंपाउंड में तीन दिवसीय बिहार दिवस 2025 समारोह का हुआ शुभारंभ, बोले सांसद अजय मंडल, मेयर डॉ बसुंधरालाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह व अन्य गणमान्य- बिहार दिवस पर निकाली प्रभातफेरी, कलाकारों ने सांस्कृतिक आयोजन में दी प्रस्तुति

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है और यह चाणक्य, आर्यभट्ट, सम्राट अशोक, डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जैसे महान व्यक्तियों की जन्मभूमि है, तो गौतम बुद्ध, भगवान महावीर, महात्मा गांधी, लोकनायक जयप्रकाश की कर्मभूमि रही है. हम सब मिलकर बिहार को प्रगति की नयी ऊंचाई पर पहुंचायेंगे और बिहार के गौरव को और आगे बढ़ायेंगे. बिहार दिवस पर हम सब को मिलकर विकसित बिहार बनाने का संकल्प लेने की जरूरत है. उक्त बातें भागलपुर सांसद अजय मंडल ने शनिवार को सैंडिस कंपाउंड में जिला प्रशासन की ओर से तीन दिवसीय बिहार दिवस-2025 समारोह के शुभारंभ के अवसर पर कही. सांसद ने बिहार दिवस पर शहरवासियों से एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद के साथ ही मेयर डॉ बसुंधरा लाल, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार उर्फ पप्पू यादव, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मेयर ने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार शिक्षा का केंद्र रहा है और इसने दुनियाभर के विद्वानों एवं बुद्धिजीवियों को आकर्षित किया है. यह राज्य बौद्ध, जैन और सिखों के लिए तीर्थस्थल भी है.डीडीसी ने कहा कि बिहार निरंतर प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ता रहे. बिहारवासी आपसी एकता, भाईचारा, सामाजिक समरसता एवं सद्भाव बनाये रखें. 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है, आज के दिन पूरे बिहार में कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. पूरे बिहार में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. भागलपुर व भागलपुर के आसपास के जितनी सरकारी व निजी संस्थानें हैं, उसमें सजावट की गयी है.

किलकारी, शारण्या नृत्य कला केंद्र व कस्तूरबा के बच्चों ने मोहा मन

शहर में भव्य प्रभातफेरी निकाली गयी. इसमें स्काउट गाइड के बच्चे, एनसीसी कैडेट, कई स्कूलों के बच्चे एवं कई संस्थाओं का योगदान रहा. सैंडिस कंपाउंड मैदान में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. बिहार गीत एवं बिहार गान प्रस्तुत किया गया. कलाकारों ने बिहार दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. किलकारी भागलपुर के बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और गौरव को प्रदर्शित किया. कार्यक्रम की शुरुआत बिहार राज्य गीत और बिहार गौरव लोक गाथा की प्रस्तुति से हुई, जिसमें बच्चों ने बिहार के विभिन्न जिलों के प्रसिद्ध स्थलों, उनके ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के बारे में जानकारी दी. शारण्या नृत्य कला केंद्र की ओर से नीना एस प्रसाद के निर्देशन में बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया.

जय बिहार जय जय बिहार….पर नृत्य की दी प्रस्तुति

किलकारी के नृत्य विधा के बच्चों ने जय बिहार जय जय बिहार…गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी. फिर लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छठ पूजा, झिझिया और सामा चकेवा नृत्य प्रस्तुत किया. इसमें मोनिका कुमारी, अनुराग कुमार, विक्की कुमार, देव कृष्ण कुमार, दीपक रोशन और निशा कुमारी शामिल थे, जिन्हें विभिन्न कला क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार मिला. इसके अलावा आयोजन में बच्चों के द्वारा हस्तकला, मूर्ति कला, मंजूषा कला और चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी. प्रदर्शनी में पुआला आर्ट, मंजूषा कला, अखबार से बनी वस्तुएं और अन्य कलाकृतियां शामिल थीं. प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, मंजूषा कला प्रशिक्षक कुमार संभव, बाल सहयोगी प्रेम कुमार केडिया, अंजली कुमारी और संध्या कुमारी का विशेष योगदान रहा. मंच का संचालन वरीय उद्घोषक डॉ विजय कुमार मिश्र ने किया.

मेला में विभिन्न सरकारी विभाग की योजनाओं का हुआ प्रचार, तो उद्यमियों के हुनर का हुआ प्रदर्शन

मेला में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी, उद्यमियों के हुनर को प्रदर्शित किया गया. स्टॉल लगाये गये. साथ ही कई व्यंजनों के भी स्टाल लगाये गये. अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक दुर्गा शंकर, वरीय उप समाहर्ता मिथिलेश प्रसाद, कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन व पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक सुजीत कुमार पाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है