Bhagalpur News: वृद्ध भोला तांती ने मरने से पहले कहा था, मत मारो, घर बेच कर शीशा लगवा देंगे
भोला तांती हत्याकांड
भोला तांती हत्याकांड
– घटना के वक्त, अरुण पर था खून सवार, एक न सुनी– आरोपित को भेजा गया जेल, बड़े पुत्र के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज– पोती ने प्रथम श्रेणी से पास की थी मैट्रिक की परीक्षा, काफी खुश थे भोला तांती
संवाददाता, भागलपुर
इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक में 61 वर्षीय अधेड़ भोला तांती की हत्या की घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप वैन का शीशा टूट जाने की सूचना मिलते ही अरुण तांती आग बबूला हो कर मौके पर पहुंचा. उसने एक नजर अपने पिकअप वैन के शीशे को देखा फिर वृद्ध को स्थानीय भाषा में कहा, ये क्या कर दिया आपने ? वृद्ध भोला तांती बोले गलती हो गयी, हमको दिखा नहीं. इसके बाद अरुण तांती ने वृद्ध के हाथ से उसकी लाठी छीन ली और उनके शरीर पर ताबरतोड़ लाठियां बरसाने लगे. डर के मारे वृद्ध भोला तांती बचने के लिए पिकअप वैन के नीचे घुस गये और जोर से डरे हुए आवाज में कहा, मत मारो, घर बेच कर तुम्हारी गाड़ी का शीशा लगवा देंगे लेकिन अरुण पर काल सवार था, वह नहीं रुका और पिकअप के अंदर ही लाठियां बरसाने लगा. प्रत्यक्षदर्शियों में सिर्फ महिलाएं ही थीं. महिलाओं ने कहा कि घटना के दौरान वे लोग हल्ला कर रहे थे और वृद्ध को नहीं मारने की बात कह रहे थे लेकिन अरुण किसी की बात नहीं सुन रहा था.जिन बच्चों ने चिढ़ाया, उसी ने कर दी शिकायत
परिजन बताते हैं कि घटना के कारण के बारे में उनलोगों को जानकारी मिली है. वृद्ध भोला तांती को इन दिनों नहीं के बराबर दिखता था. दोपहर बाद का वक्त था. भोला तांती की पोती शिल्पी के मैट्रिक का रिजल्ट आया था, वह प्रथम श्रेणी से पास हुई थी. भोला बहुत खुश थे. सूचना उसके पुत्र सुनील को दे दी गयी थी. सुनील को मिठाई लेकर घर आने कहा गया था. वृद्ध भोला तांती इतने खुश थे कि पोती के फर्स्ट डिविजन करने की खबर मोहल्ले में ही रहने वाले बहनोई चंदर तांती के घर देने चले गये थे. वहां से लौटने के क्रम में कुछ बच्चों ने हमेशा की तरह भोला तांती को चिढ़ाया. जिसके बाद भोला तांती ने एक बार अपनी लाठी चला दी. लाठी पिकअप वैन के सहचालक वाली सीट के खिड़की पर लगी और शीशा टूट गया. फिर बच्चों ने ही शीशा टूटने की सूचना अरुण तांती को उसके घर जा कर दे दी. जिसके बाद अरुण आग बबूला हो कर वहां आया था.प्राथमिकी दर्ज, जेल भेजा गया अरुण
मामले की प्राथमिकी उसके पुत्र सुनील कुमार तांती के आवेदन पर दर्ज कर ली गयी है. जिसमें पड़ोसी अरुण तांती को नामजद आरोपी बनाया गया है. इधर, रविवार को पुलिस ने भोला तांती के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. देर शाम तक भोला तांती का दाह-संस्कार कर दिया गया था. शनिवार को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार किये गये आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस से जानकारी मिली है कि अरुण ने अपना इकबालिया जुर्म कबूल कर लिया और गुस्से पर काबू नहीं रख पाने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि कांड के एक मात्र आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जिस पिकअप के कारण हुई वृद्ध की हत्या उसी पर पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया शव
जिस पिकअप का शीशा तोड़ दिये जाने के बाद भोला तांती की हत्या कर दी गयी. उसी पिकअप वैन पर मृतक भोला तांती के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पोस्टमार्टम हाउस लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद भी उसी पिकअप से मृतक भोला तांती के शव को उसके घर पर भेजा गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अरुण तांती ने लॉन ले कर पिकअप वैन की खरीदा था. पिकअप का मालिक होने के साथ-साथ चालक भी वही था. वह अक्सर दो-ढ़ाई कट्ठे की खाली पड़ी एक निजी जमीन पर पिकअप वैन को पार्क करता था. घटना उसी जमीन पर घटी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
