bhagalpur news. भोजपुरी एक्ट्रेस की रहस्यमयी मौत मामले में पुलिस परिजनों से करेगी पूछताछ

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अमृता पांडेय की मौत मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है

By ATUL KUMAR | August 18, 2025 1:15 AM

भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अमृता पांडेय की मौत मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है. बीते वर्ष 27 अप्रैल 2024 को जोगसर थाना क्षेत्र के दिव्या धाम अपार्टमेंट से अभिनेत्री का शव बरामद किया गया था. उस समय परिजनों ने दावा किया था कि अमृता ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. वहीं, पुलिस ने शव को फ्लैट के हॉल से बरामद किया था. मौत के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले पर दबाव के गहरे निशान मिले और हत्या की पुष्टि हुई. पुलिस ने उस समय भी मेडिकल बोर्ड से राय मांगी थी. लेकिन, वरीय पुलिस अधिकारियों ने पूरे कांड की जब दोबारा समीक्षा की, तो यह बात सामने आयी कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. इसलिए पुलिस ने अनुसंधान को नयी दिशा देने का निर्णय लिया है. करियर व निजी जीवन में तनाव को झेल रही थी अभिनेत्री अमृता पांडेय भोजपुरी फिल्मों और विज्ञापनों में सक्रिय थीं. उन्होंने कई चर्चित फिल्मों में भी काम किया था, लेकिन धीरे-धीरे काम का दायरा कम होता गया. वजन बढ़ने और निजी विवादों के कारण उन्हें फिल्मों में अवसर नहीं मिल रहे थे. बताया गया कि वह डिप्रेशन में रहती थी. परिवार के अनुसार, वह करियर व जीवन के दबाव को झेल रही थीं. मुंबई में भी कर चुकी थी आत्महत्या की कोशिश करीबी लोगों का कहना था कि अमृता पहले भी मुंबई में दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुकी थीं. एक बार पति व दूसरी बार बहन ने उसे बचाया था. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने इस बार आत्महत्या की संभावना से इंकार कर दिया. मौत से पहले का व्हाट्सएप स्टेटस घटना के दिन अमृता ने व्हाट्सएप पर एक भावुक स्टेटस भी डाला था. 27 अप्रैल 2024 की सुबह करीब 10.16 मिनट पर उसने लिखा था – “दो नावों पर सवार रही मेरी जिंदगी, हमें अपनी नाव डूबा कर उसका सफर आसान कर दिया.” स्टेटस में उन्होंने हार्टब्रेक इमोजी भी जोड़ा था. यह स्टेटस उनके मानसिक हालात और तनाव की ओर इशारा करता था. शाम के समय छह बजे तक अमृता की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी थी. अब नये सिरे से परिजनों से की जायेगी पूछताछ- सिटी एसपी सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि कांड की समीक्षा की गयी है और अब परिजनों से नये सिरे से पूछताछ की जायेगी. पति, बहन व अन्य करीबी परिजन पुलिस की जांच के दायरे में आयेंगे. अपार्टमेंट में हिस्सेदारी और संपत्ति विवाद की चर्चा पहले भी उठी थी, हालांकि परिजनों ने इसे नकार दिया था. बावजूद इसके पुलिस अब हर एंगल से पड़ताल करेगी. करीब एक साल बाद भी अमृता पांडेय की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पायी है. लेकिन मेडिकल रिपोर्ट में लगातार हत्या की पुष्टि और अब वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले का रिव्यू करने के बाद जांच एक नयी दिशा में बढ़ी है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच कर जल्द ही सच्चाई सामने लायी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है