Bhagalpur News: भागलपुर सुपर किंग्स ने खिताब पर जमाया कब्जा

बीएन काॅलेज खेल मैदान पर सोमवार को भागलपुर बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन वन का आयोजन किया गया

By SANJIV KUMAR | June 17, 2025 1:10 AM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

बीएन काॅलेज खेल मैदान पर सोमवार को भागलपुर बॉल बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन वन का आयोजन किया गया. इसमें भागलपुर सुपर किंग्स का नेतृत्व सचिन यथार्थ, भागलपुर रॉयल्स का नेतृत्व आदित्य राज, भागलपुर ब्लास्टर का नेतृत्व राहुल कुमार ने किया. जिला बॉल बैडमिंटन के सचिव अमर कुमार आहूजा व अभिषेक भारद्वाज ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. खेले गये मैच में भागलपुर रॉयल्स ने भागलपुर सुपर किंग्स को 35-30, 35-33 से पराजित किया. जबकि भागलपुर सुपर किंग्स ने भागलपुर ब्लास्टर को 35-29, 35-26 से हराया.

भागलपुर ब्लास्टर ने भागलपुर रॉयल्स को 35-25, 35-26 से पराजित किया. प्वाइंट के आधार पर भागलपुर सुपर किंग्स व भागलपुर ब्लास्टर के बीच फाइनल मैच हुआ. इसमें भागलपुर सुपर किंग्स ने भागलपुर ब्लास्टर को 35-25, 35-32 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता में अपकमिंग खिलाड़ी का अवार्ड अविनाश कुमार व बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड राहुल को मिला. रेफरी राजनंदनी व स्कोरर की भूमिका कोमल ने निभायी. धन्यवाद ज्ञापन सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी सचिन यथार्थ ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है