बिहार में सौतन के साथ भाग रहे पति को पकड़ने स्टेशन पहुंची पत्नी, भागलपुर जंक्शन पर दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा
Bihar News: भागलपुर रेलवे स्टेशन पर हाईवोल्टेज ड्रामा चला. दूसरी शादी करके नयी पत्नी के साथ भाग रहे युवक को उसकी पहली पत्नी ने पकड़ लिया.
बिहार के भागलपुर जंक्शन पर बुधवार को हाईवोल्टेज ड्रामा दिखा. जब एक पति पर दो पत्नी अपना हक जताते दिखी. पहली पत्नी को छोड़कर दूसरी पत्नी के साथ ट्रेन पकड़ने युवक पहुंचा था. वह दूसरी पत्नी के साथ अब बिहार से बेंगलुरु रवाना होने की तैयारी में था लेकिन उससे पहले ही पहली पत्नी पूरे परिवार के साथ स्टेशन आ धमकी. अपने पति को पकड़क वह रोने-बिलखने लगी. यात्रियों की भीड़ वहां जमा हो गयी. आरोपी को आरपीएफ ने जीआरपी के हवाले कर दिया.
दूसरी पत्नी के साथ भागने की तैयारी में था युवक
दरअसल, सबौर थाना क्षेत्र की परघड़ी पंचायत के आलमनगर निवासी युवक भवेश एक दिन पहले गुजरात से भागलपुर आया था. उसने टपुआ दियारा की रहने वाली काजल कुमारी से शादी की थी और उसे लेकर अंग एक्सप्रेस से बेंगलुरु जा रहा था. भवेश की यह दूसरी शादी थी. भागलपुर जंक्शन पर वो अब ट्रेन में सवार ही होने वाला था कि उसकी पहली पत्नी नीलम देवी वहां आ पहुंची. उसके साथ उसके पिता धमेंद्र यादव भी थे. दोनों को यह मालूम हो चुका था कि भवेश दूसरी शादी कर चुका है और नयी नवेली पत्नी को लेकर वो दूसरे राज्य में बसने की फिराक में है.
ALSO READ: ‘पीकर ज्यादा कमर लचकाएगी…’ छैला बिहारी बोले- जदयू विधायक गाेपाल मंडल ने ऑफर किया था शराब
पहली पत्नी और ससुर आए स्टेशन, जमकर हंगामा हुआ
भवेश की पहली पत्नी और उसके परिवार के लोग उसी समय भागलपुर स्टेशन आ गये. साथ में अपनी नतिन व नाती भी थे. भवेश को उसकी दूसरी पत्नी काजल के साथ देखते ही स्टेशन पर हंगामा और विवाद शुरू हो गया. यात्रियों को भी सारा माजरा अब समझ में आ चुका था. वहीं उस दौरान आरपीएफ की टीम के सदस्य जनरल कोच में यात्री को कतार में लगा रहे थे. हंगामा होता देखकर वो भी वहां पहुंचे. मामले की जानकारी ली और फिर भवेश को जीआरपी थाना भेज दिया.
पति को पकड़कर रोती रही नीलम
अपनी सौतन के साथ पति को देखकर नीलम दहाड़ पार-पारकर रो रही थी. अपने पति भवेश को वो जोर से पकड़ी रही और रोती रही. नीलम के पिता ने कहा कि उनका दामाद गुजरात से आया था और दूसरी पत्नी के साथ वो जाने की तैयारी में था. जिसकी खबर उन्हें मिली थी तो वो यहां पहुंचे थे.
