डीएम की लगी फटकार तो जगा निगम, शुरू होगा विद्युत शवदाह गृह

डीएम की लगी फटकार तो जगा निगम] आज से शुरू होगा विद्युत शवदाह गृह

By Prabhat Khabar | July 16, 2020 7:35 AM

भागलपुर. बरारी श्मशान घाट स्थित विद्युत शवदाह को निगम गुरुवार को चालू कर देगा. निगम ने वहां कर्मियों को नियुक्त कर दिया है. जानकारी उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि शुल्क भी तय कर लिया जायेगा. शवदाह का ट्रायल और टेस्ट हो गया है.

ज्ञात हो कि प्रभात खबर द्वारा विद्युत शवदाह गृह के नहीं चालू होने की खबर लगातार लिखे जाने और भागलपुर के एक बड़े अधिकारी के अंतिम संस्कार में परेशानी के आने और उनकी पत्नी के रोते हुए लौट जाने की खबर छपने के बाद बुधवार को प्रभारी जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने निगम को फटकार लगायी.

निगम के नाम पत्र जारी कर तत्काल शवदाह गृह चालू करने को कहा. इसके बाद निगम जगा और बुधवार को उपनगर आयुक्त ने गुरुवार से इसे चालू करने की घोषणा कर दी.

12 जुलाई को हुआ था ट्रायल, ट्रेनिंग भी दी गयी थी, पर सब फिर सो गये थे : लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से शवदाह गृह तैयार किया गया है.

बुडको की देखरेख में इसे तैयार किया गया. मशीन के ट्रायल के लिए कोलकाता से टेक्निशयन को बुला कर सोमवार 12 जुलाई को इसका ट्रायल भी करा लिया. निगम के सहायक अभियंता विकास कुमार की निगरानी में ट्रायल हुआ. निगम के कर्मियों को चलाने की ट्रेनिंग भी दी गयी.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version