bhagalpur news. भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस में बढ़े दो कोच

भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में सफर अब अधिक सुविधाजनक होगा. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 30, 2025 10:53 PM

भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस में सफर अब अधिक सुविधाजनक होगा. रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है. छह नवंबर से यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 19 कोच के साथ पटरी पर दौड़ेगी, जबकि फिलहाल इसमें 17 कोच लगे हैं. पूर्व रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच और एक थर्ड एसी कोच जोड़ा जा रहा है. पहले जहां स्लीपर क्लास के तीन कोच थे, अब उनकी संख्या चार हो जायेगी. वहीं, थर्ड एसी कोच की संख्या एक से बढ़ा कर दो की जा रही है. इस बदलाव से यात्रियों को न केवल अतिरिक्त सीटों का लाभ मिलेगा बल्कि टिकट कंफर्मेशन की संभावना भी पहले से अधिक बढ़ जायेगी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जनसेवा एक्सप्रेस भागलपुर और मुजफ्फरपुर के बीच एक प्रमुख ट्रेन मानी जाती है. अतिरिक्त कोच लगने से इस ट्रेन में अब कुल सीटों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है