सभी सरकारी अस्पतालों में एक माह तक ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की होगी नि:शुल्क जांच

सभी सरकारी अस्पतालों में एक माह तक ब्लड प्रेशर व डायबिटीज की होगी नि:शुल्क जांच

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:28 PM

– सदर अस्पताल में उच्च रक्तचाप दिवस पर नि:शुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्घाटन

वरीय संवाददाता, भागलपुर

लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में शुक्रवार को उच्च रक्तचाप दिवस मनाया गया. इस अवसर पर नि:शुल्क जांच सह चिकित्सा परामर्श शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि यह शिविर सदर अस्पताल समेत जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में एक माह तक 16 जून तक चलेगा. इस शिविर का मुख्य उद्देश्य 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की उच्च रक्तचाप की जांच करनी है. रक्तचाप अधिक पाये जाने पर मरीजों का इलाज व उचित परामर्श दिया जायेगा. लोगों को उच्च रक्तचाप के प्रति सजग किया जायेगा. वहीं इससे होने वाली गंभीर बीमारियों से बचा जा सके. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग इकाई के गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार के निर्देश पर हुआ. डॉ मनस्वी ने बताया कि पिछले साल 98853 लोगों के उच्च रक्तचाप या ब्लड प्रेशर की जांच की गयी. इनमें 22597 लोगों का बीपी हाई पाया गया. सभी सरकारी अस्पतालों के एनसीडी क्लीनिक में ब्लड प्रेशर व शुगर की नि:शुल्क जांच की जाती है. जांच में बीपी हाइ या डायबिटीज पाये जाने पर उनका उचित इलाज किया जाता है. कार्यक्रम में डॉ अल्पना मित्रा, डॉ स्वप्निल चंद्रा, डॉ रितेश, डॉ सुरभि, एचइ पंकज किशोर सिंह, साइकोलॉजिस्ट निशांत आजाद, काउंसिलर माधव मिश्रा, एएनएम राजकुमारी समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version