Bhagalpur News: भागलपुर को बिहार का सबसे सक्रिय शतरंज संघ का खिताब

अखिल बिहार शतरंज संघ ने भागलपुर जिला शतरंज संघ को बिहार में सबसे सक्रिय संघ का खिताब दिया है.

By SANJIV KUMAR | April 2, 2025 1:29 AM

संवाददाता, भागलपुर

अखिल बिहार शतरंज संघ ने भागलपुर जिला शतरंज संघ को बिहार में सबसे सक्रिय संघ का खिताब दिया है. गया में आयोजित कार्यक्रम में अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में वर्ष 2024-25 के लिए यह सम्मान दिया गया. यह सम्मान धर्मेंद्र कुमार और देश के तीसरे ग्रैंडमास्टर, अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रवीण टिप्से ने प्रदान किया. पिछले वर्ष भागलपुर जिला शतरंज संघ ने 12 जिलास्तरीय चैंपियनशिप, छह जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं, दो राज्य चैंपियनशिप, स्कूल चैंपियनशिप, रैपिड ब्लिट्ज चैंपियनशिप और चार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं सहित स्कूलों में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था.संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि इन प्रयासों से शौर्य राज, प्रखर चौरसिया, डिब्रू घोष, शुभोकांतो दास, कृषा सिंघानिया, रवि शंकर और एरिक जैसे नये अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी तैयार हुए. 15 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में भागलपुर से चयनित होकर बिहार का प्रतिनिधित्व किया. सम्मान समारोह में भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय, नेहा कुमारी, पल्लवी और सुकांतो कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है