bhagalpur news. भागलपुर ने मुंगेर को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेला गया

By ATUL KUMAR | November 23, 2025 1:00 AM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर प्रमंडल अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेला गया. पहले मैच में भागलपुर ने मुंगेर टीम को आठ विकेट से पराजित कर दिया. इसी के साथ भागलपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी. टीम ग्रुप-बी में अंक तालिका के आधार पर नंबर एक पर है. वहीं, दूसरे मैच में दरभंगा ने पटना को 34 रनों से पराजित कर बड़ा उलटफेर किया.

पहले मैच में भागलपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मुंगेर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में आयुष कुमार ने सर्वाधिक 41 रनों का योगदान दिया. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में आरव कुमार व सत्येंद्र कुमार ने दो-दो विकेट चटकाया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम ने दो विकेट पर जीत के लिए जरूरी रन जुटा ली. बल्लेबाजी में कप्तान अनय कुमार सिंह ने 50 रन की शानदार पारी खेली. बेहतर प्रदर्शन के लिए अनय सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

घातक गेंदबाजी की बदौलत पटना टीम 95 रनों पर सिमटी

दूसरे मैच में दरभंगा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 129 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पटना टीम की अच्छी शुरुआत नहीं रही. एक-एक कर पूरी टीम 95 रनों पर ऑल आउट हो गयी. इस तरह दरभंगा की टीम ने 34 रनों से मैच जीत अपने नाम किया. दरभंगा की ओर से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कृष्ण ने चार, अंकित कुमार ने दो व राजन कुमार ने एक विकेट चटाकाये. हालांकि, पटना की तरफ से दिवाकर कुमार ने संघर्ष करते हुए 30 रनों का योगदान दिया. दरभंगा की ओर से कृष कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

भागलपुर व मगध टीम के बीच सेमीफाइनल 24 को

जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि भागलपुर अपने ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. 24 नवंबर को ग्रुप ए के सेकंड स्थान पर रहने वाले मगध प्रमंडल से भागलपुर का मुकाबला होगा.

बताया कि तिरहुत का परिणाम रविवार को होने वाले मैच के परिणाम पर निर्भर करता है. अगर दरभंगा मुंगेर को पराजित कर देता है, तो दरभंगा सेमीफाइनल में पहुंचेगी. दरभंगा का मुकाबला तिरहुत से होगा. अगर दरभंगा की टीम मुंगेर से हार जाती है तो पटना, दरभंगा एवं मुंगेर के रन रेट के आधार पर मैच खेला जायेगा. खेल पदाधिकारी ने बताया कि रविवार को मुकाबला दरभंगा व मुंगेर का सुबह के सत्र में खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है