bhagalpur news. एकतरफा मुकाबले में भागलपुर ने बांका टीम को किया पराजित

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में गुरुवार को एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी

By ATUL KUMAR | November 14, 2025 12:45 AM

सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में गुरुवार को एक दिवसीय प्रमंडल स्तरीय विद्यालय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें भागलपुर ने बांका टीम को 106 रनों से पराजित कर दिया. इससे पहले जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया. बताया कि दोनों टीमों के खेल के आधार पर भागलपुर प्रमंडल की टीम का चयन किया गया है. आगामी राज्य स्तरीय 69वां स्कूल गेम्स ऑफ इंडिया अंडर-19 प्रतियोगिता में भाग लेगी. टॉस जीत भागलपुर टीम ने की बल्लेबाजी

प्रतियोगिता में भागलपुर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया. दिव्यांशु कुमार ने 36, सतिंदर ने 33, हर्षित केडिया ने 31, अभिषेक ने 29 व अनय ने 22 रनों का योगदान दिया. जवाब में बांका की टीम ने 15.1 ओवर में 97 रनों पर सिमट गयी. बांका की ओर से ऋशांत कुमार ने 45 रनों की पारी खेली. जबकि बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में रितेश ने तीन, आदित्य राज ने दो व शिव आरव ने एक विकेट चटकाये.

प्रदर्शन के आधार पर प्रमंडल की टीम घोषित

खेल पदाधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर प्रमंडल विद्यालय क्रिकेट टीम घोषित कर दी गयी है. 16 सदस्यीय टीम में 12 खिलाड़ी भागलपुर व बांका के चार खिलाड़ी को जगह मिली है. टीम में अनय सिंह कप्तान होंगे. इसके अलावा अभिषेक कुमार, दिव्यांशु कुमार, हर्षित केडिया, रितेश कुमार, सतिंदर कुमार, आरव राज, आदित्य राज, शिव आरव अवस्थी, विराज कुमार, रोहित कुमार, प्रणव कुमार (सभी भागलपुर) व ऋशांत कुमार, अमृत राज, प्रियान कुमार व प्रणव कुमार (सभी बांका) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है