Bhagalpur News. भागलपुर ने सात विकेट से बांका को हराया, 16 खिलाड़ी चयनित

भागलपुर ने बांका को हराया.

By KALI KINKER MISHRA | November 29, 2025 9:44 PM

-सैंडिस कंपाउंड में प्रमंडलस्तरीय अंडर-14 चयन मैच का हुआ आयोजन

सैंडिस कंपाउंड क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को एसजीएफआइ प्रमंडलस्तरीय अंडर-14 चयन मैच का आयोजन किया गया. भागलपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बांका की ओर से बल्लेबाजी में अमृत राज ने 40 रनों का योगदान दिया. रितेश कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बांका की टीम कुछ खास नहीं कर पायी और पूरी टीम मात्र 81 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. भागलपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए शहंशाह खान ने चार विकेट प्राप्त किया, देव आनंद व कृष्ण कुमार ने दो-दो विकेट और एक विकेट अमृत कुमार ने प्राप्त किया. इसके जवाब में भागलपुर की टीम ने 13 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. भागलपुर की ओर से सार्थक मनी ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 30 रनों का योगदान दिया. आदित्य कुमार ने 10 रन और विशाल कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया. इनकी बदौलत भागलपुर की टीम सात विकेटों से जीत प्राप्त कर ली. बांका की ओर से गेंदबाजी में छोटू कुमार ने एक, शुभम कुमार ने एक और आर्यन कुमार ने एक विकेट प्राप्त किया. मैच के निर्णायक शुभम कुमार व साकेत कुमार थे. उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार, जिला क्रिकेट संघ के सचिव जयशंकर ठाकुर, संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी आदि ने परिचय प्राप्त कर किया. सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों का मेडल देकर उत्साहवर्धन किया.

इन खिलाड़ियों का हुआ चयन

मैच के बाद भागलपुर प्रमंडल के 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया. भागलपुर से सार्थक मनी झा, आदित्य कुमार, अनंत कुमार सिन्हा, प्रतीक गुप्ता, हर्ष आनंद, विशाल कुमार, कृष्णा राय, शहंशाह खान, संकल्प सुमन, देव आनंद, अमित राज व युवराज कुमार हैं. बांका जिला से अमृत राज, शुभम कुमार, छोटू कुमार व अर्क झा का चयन किया गया. चयनकर्ता पैनल में भागलपुर से जयंतो राज, नवीन भूषण शर्मा, आलोक कुमार, सुबीर मुखर्जी, डॉ जयशंकर ठाकुर, मेहताब मेहंदी और बांका से विकास यादव व मो फरहान थे. सभी खिलाड़ी भागलपुर प्रमंडल की ओर से बेगूसराय में आयोजित होने वाली अंडर-14 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगे.—————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है