bhagalpur news. बच्चे के गले से लॉकेट काटने के आरोपित को लोगों ने पीटा

रविवार की दोपहर स्टेशन चौक पर एक युवक को भीड़ ने बच्चे के गले से लॉकेट काटने के आरोप में पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 13, 2025 9:17 PM

स्टेशन चौक के पास झपटमार गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है. रविवार की दोपहर स्टेशन चौक पर एक युवक को भीड़ ने बच्चे के गले से लॉकेट काटने के आरोप में पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक पहले से घात लगाए बैठा था. उसने बच्चे के गले से लॉकेट काटने की कोशिश की. लोगों ने युवक की पकड़ कर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना की टीम ने मामला तातारपुर थाना क्षेत्र का होने के कारण युवक को तातारपुर पुलिस के हवाले कर दिया. थानेदार रविशंकर कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. तलाशी के दौरान युवक के पास से कोई लॉकेट बरामद नहीं हुआ. जिस महिला के बच्चे का लॉकेट चोरी हुआ था, वह ट्रेन पकड़ने की जल्दी में थी. उसने लिखित शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया. पुलिस ने युवक के परिजन को सूचना दे दी है. उनके आने पर उसे सुपुर्द कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि 4 जुलाई को भी स्टेशन चौक के पास एक युवक को लॉकेट झपटने के आरोप में लोगों ने पकड़ कर पीटा था. उस मामले में भी पीड़िता द्वारा केस दर्ज नहीं कराया गया था. लोगों ने पुलिस से इस तरह की घटना पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है