bhagalpur news. बिहार के इनक्यूबेशन सेंटरों में बीएयू को मिला दूसरा स्थान

बिहार विकास भवन पटना में इनक्यूबेशन सेंटर का रैंकिंग दिसंबर 2024 से मई 2025 तक छह महीने के औसत अंक प्रणाली के आधार पर तैयार किया गया है

By ATUL KUMAR | November 26, 2025 1:10 AM

बिहार विकास भवन पटना में इनक्यूबेशन सेंटर का रैंकिंग दिसंबर 2024 से मई 2025 तक छह महीने के औसत अंक प्रणाली के आधार पर तैयार किया गया है. जिसकी घोषणा विकास भवन पटना में आयोजित कार्यक्रम में की गयी. बीएयू सबौर ने औसत अंक 62.7 अंकों के साथ समूचे बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया. कुलपति डॉ डीआर सिंह ने कहा कि बीएयू सबौर की यह उपलब्धि नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. यह परिणाम हमारे इनक्यूबेशन फ्रेमवर्क की प्रभावशीलता और टीम के समर्पण का प्रमाण है, जो ग्रामीण उद्यमों को मजबूत करने में लगा है. अनुसंधान निदेशक डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि हम तकनीकी कठोरता, अनुसंधान आधारित दृष्टिकोण और स्टार्टअप्स को व्यावहारिक सहायता प्रदान करने को प्राथमिकता देती है. हमारी रणनीतिक में मेंटरशिप और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पहले कृषि उद्यमियों और व्यापक कृषि क्षेत्र के लिये ठोस परिणाम देती है. नोडल ऑफिसर और फैकल्टी इंचार्ज डॉ कीर्ति सहित प्रमुख व्यक्तियों ने इसका संचालन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है