bhagalpur news. परीक्षा विभाग में विद्यार्थियों के प्रवेश पर रोक, हंगामा
टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में दूर-दराज से काम कराने आये विद्यार्थियों को प्रवेश पर रोक लगा दिया. इस बाबत विद्यार्थियों ने हंगामा करने लगे
टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में दूर-दराज से काम कराने आये विद्यार्थियों को प्रवेश पर रोक लगा दिया. इस बाबत विद्यार्थियों ने हंगामा करने लगे. गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड से उलझ गये. किसी तरह मामला को शांत कराया गया. बुधवार को परीक्षा विभाग के बाहर प्रोविजनल सर्टिफिकेट, अंक पत्र, पेंडिंग रिजल्ट, मूल प्रमाणपत्र आदि मामलों को लेकर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं विवि पहुंचे थे. उनलोगों को परीक्षा विभाग जाने से रोक दिया गया. विभाग के गेट पर ताला लगा दिया. इसे लेकर विद्यार्थी अपनी समस्या को परीक्षा नियंत्रक के पास नहीं रख पा रहे थे. लंबे इंतजार के बाद जब कोई सुनवाई नहीं, तो आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे. दूसरी तरफ कुछ छात्राएं रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच गये. छात्र-छात्राओं का कहना था कि हर दिन उन्हें आवेदन लेकर दौड़ाया जा रहा है. छात्र कुंदन कुमार ने कहा कि उसकी डिग्री बन गयी है, लेकिन उसे उसे ढूंढकर नहीं दिया जा रहा है. 20 दिन से परीक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं. एक छात्रा ने कहा कि मुंगेर से प्रोविजन सर्टिफिकेट लेने आये हैं, लेकिन उसे कहा गया कि अपने कॉलेज के लेटर पर लिखवा कर लाये कि कॉलेजों को सर्टिफिकेट नहीं भेजा गया है. ऐसे में विवि का कई बार चक्कर लगा चुके हैं. कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
