विवि के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी मांगों को लेकर दे सकते हैं धरना

जेपियार विश्वविद्यालय चेन्नई में अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीएमबीयू की टीम के जाने पर विवि का स्पष्ट रुख नहीं होने पर खिलाड़ियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 9:35 PM

जेपियार विश्वविद्यालय चेन्नई में अंतर विश्वविद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में टीएमबीयू की टीम के जाने पर विवि का स्पष्ट रुख नहीं होने पर खिलाड़ियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. खिलाड़ियों का गुस्सा कभी भी फूट सकता है. खिलाड़ियों ने कहा कि टीम जायेगी या नहीं जायेगी, इसे लेकर शुक्रवार को विवि में खिलाड़ी धरना देंगे. उधर, एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री हैप्पी आनंद, प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुणाल पांडेय व जिला संयोजक रोहित राज ने कहा कि विवि में खेल मद में करोड़ों रुपये जमा हैं, लेकिन टीम को भेजने के लिए विवि के पास पैसे नहीं हैं. विवि में खेल मद में जमा करोड़ों की राशि कहां गयी?. छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन से मांग की है कि बॉल बैडमिंटन टीम को चेन्नई भेजने की व्यवस्था करे.

भागलपुर से हाजियों का जत्था हावड़ा रवाना

भागलपुर से हज यात्रा के लिए गुुरुवार को आजमीन हज का जत्था हावड़ा के लिए रवाना हुआ. आजमीने हज में ज़फर उल्ला, क़मरउल्ला, सफराज़ खान, ऐनुल हुदा, राजदा शाहीन, तबस्सुम अनवर, सैय्यदा नसरीन( यह सभी गनीचक मोहल्ला के) शामिल हैं. अरहम ट्रस्ट बैनर तले भागलपुर रेलवे परिसर में आजमीने हज का स्वागत किया गया. सभी को फूल की माला पहनायी गयी. आजमीन हज को छोड़ने आये रिश्तेदारों व दोस्तों से स्टेशन परिसर पटा था. ट्रस्ट के चेयरमैन रिज़वान खान ने बताया की जिन का मुंबई का टिकट कन्फर्म भागलपुर से नहीं हुआ, ऐसे बहुत से लोग भागलपुर से हावड़ा होकर मुंबई गये हे. आठ आजमीने हज भागलपुर से गया हावड़ा ट्रेन से हावड़ा गये हैं. शुक्रवार को भी भागलपुर स्टेशन से लोकमान्य तिलक ट्रेन से मुंबई के लिए हज यात्री रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version