Bihar News: दिन भर Twitter पर ट्रेंड करता रहा भागलपुर एयरपोर्ट, जानिये क्यों जरूरी है सिल्क सिटी से उड़ान सेवा

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शनिवार को दिन भर भागलपुर एयरपोर्ट ट्रेंड करता रहा. अब तक नेताओं की घोषणाएं सुन लोगों के कान पक चुके हैं. शहर के प्रबुद्ध लोगों की एकजुटता काम नहीं आयी. जिला प्रशासन की पहल भी बेकार चली गयी. ट्विटर पर भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर काफी संख्या में लोगों ने ट्रेंड किया.

By Prabhat Khabar | August 8, 2021 1:11 PM

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शनिवार को दिन भर भागलपुर एयरपोर्ट ट्रेंड करता रहा. अब तक नेताओं की घोषणाएं सुन लोगों के कान पक चुके हैं. शहर के प्रबुद्ध लोगों की एकजुटता काम नहीं आयी. जिला प्रशासन की पहल भी बेकार चली गयी. ट्विटर पर भागलपुर एयरपोर्ट को लेकर पहली बार काफी संख्या में लोगों ने ट्रेंड किया. इससे उड़ान भरने का मुद्दा छा गया.

तमाम कोशिशें नाकामयाब रही 

ज्ञात हो कि भागलपुर हवाई अड्डा से हवाई जहाज के उड़ान भरने की तमाम कोशिशें नाकामयाब रही हैं. इस हवाई अड्डे पर लाखों रुपये खर्च किये जा चुके हैं. लाज का निर्माण कर दिया गया है. हवाई जहाज के उतरने का चार्ज भी जिला प्रशासन ने घटा दिया है. बावजूद हवाई जहाज का मामला हवा-हवाई ही रह गया.

प्रशासनिक पहल भी काम नहीं आया

भवन निर्माण निगम ने जिला प्रशासन को एयरपोर्ट का आर्किटेक्ट प्लान वर्ष 2017 में सौंपा था. उसमें हवाई अड्डा पर एक साथ चार जहाज की पार्किंग, यात्रियों को हवाई जहाज तक आने-जाने के लिए वातानुकूलित बस आदि की सुविधा का उल्लेख था. तत्कालीन जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने निगम के बनाये एयरपोर्ट नक्शे पर सहमति दी थी. एक एविएशन कंपनी ने जहाज उड़ान की पहल की, लेकिन यह ठंडे बस्ते में चला गया.

Also Read: Bihar Flood: बिहार के भागलपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर से गहराये संकट, लोगों का छूट रहा घर-द्वार
संघर्ष मोर्चा ने भी किया ट्रेंड

भागलपुर एयरपोर्ट संघर्ष मोर्चा के ने भी ट्विटर पर ट्रेंड किया. संघर्ष मोर्चा के अनुसार विभिन्न संगठनों, बुद्धिजीवी, सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व शहर के बाहर रह रहे लोगों ने जम कर 20 हजार से ज्यादा ट्विट और रीट्विट किया. गौतम सिंह ने बताया कि भागलपुर से हवाई जहाज सेवा चालू करने को लेकर ट्विटर पर ट्रेंड चलाया गया. यह संघर्ष का आगाज है. आगे कार्यक्रम जारी रहेगा. पांच लाख से ज्यादा हस्ताक्षर करा प्रधानमंत्री और जहाजरानी मंत्री को भेजेंगे. सानू ने बताया कि यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा.

जनप्रतिनिधियों ने भी किया पोस्ट

इस ट्विटर ट्रेंड में विधायक अजीत शर्मा ने भी भाग लिया. उन्होंने लिखा कि ‘मैं भागलपुर से हवाई सेवा शुरू करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं. बिहार विधानसभा में केंद्रीय मंत्री पुरीजी और सिंधियाजी को भी पत्र लिखा है. भागलपुर से हवाई सेवा शुरू कराने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा.’ मेयर सीमा साहा ने लिखा ‘मैं भागलपुर हवाई सेवा का समर्थन करती हूं.’ बमबम प्रीत, भाजपा युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम यादव, प्रशांत विक्रम, पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, प्ले बैक सिंगर आमिर अली सुल्तान, अश्विनी कुमार, गुलशन सिंह, प्रदीप महिपाल, अनुज चौधरी, साकेत राज, श्वेतांक आदि लोगों ने समर्थन दिया.

क्यों जरूरी है भागलपुर से हवाई उड़ान

-भागलपुर में सिल्क कपड़े का उत्पादन व्यापक पैमाने पर होता है, लेकिन यहां कोई भी बड़े या विदेशी कारोबारी हवाई सेवा नहीं रहने के कारण नहीं आते.

-विक्रमशिला महाविहार, अजगैबीनाथ, महर्षि मेंहीं आश्रम, मंदार पर्वत (बांका), डॉल्फिन अभयारण्य जैसे पर्यटक स्थल हैं, लेकिन सैलानी यहां आना नहीं चाहते.

-भागलपुर से पटना एयरपोर्ट 227 किलोमीटर, बागडोगरा एयरपोर्ट 281 किलोमीटर और दरभंगा एयरपोर्ट 244 किलोमीटर की दूरी पर है.

-भागलपुर देश के 100 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल है और बिहार में सबसे पहले इस प्रोजेक्ट के लिए भागलपुर का ही चयन कर काम शुरू किया गया.

-भागलपुर के अनगिनत लोगों के परिजन विदेश में रह रहे हैं और वह अपने घर आने के लिए सौ बार इसलिए सोचते हैं कि पटना तो जल्द पहुंच जायेंगे, लेकिन वहां से भागलपुर पहुंचने में घंटों गुजरेंगे.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version