Bhagalpur News: बीएड फाइनल ईयर के छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से की परीक्षा कराने की मांग

टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राएं सत्र 2023-25 के फाइनल ईयर की परीक्षा जल्द लेने की मांग को लेकर बुधवार को विवि पहुंचे.

By SANJIV KUMAR | March 26, 2025 11:40 PM

– बीएड के छात्रों ने कहा, उनलोगों का कोर्स पूरा हो चुका है

वरीय संवाददाता, भागलपुर

टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त बीएड कॉलेज के छात्र-छात्राएं सत्र 2023-25 के फाइनल ईयर की परीक्षा जल्द लेने की मांग को लेकर बुधवार को विवि पहुंचे. अपनी मांग को लेकर छात्रों ने डीएसडब्ल्यू से मुलाकात की. परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जल्द घोषित करवाने की मांग की. छात्रों का कहना था कि उनलोगों का कोर्स पूरा हो चुका है. विवि फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा शीघ्र लें. साथ ही रिजल्ट भी जारी करें. बीएड के छात्र अंकित कुमार, मानस शेखर, पल्लवी कुमारी, सोनाली कुमारी, आकांक्षा कुमारी, अश्विनी कुमारी, सोहित पांडे, अजय कुमार, किशोर कुणाल, शुभम कुमार, भवेश कुमार आदि ने कहा कि जिले के 15 बीएड कॉलेजों के छात्रों की शीघ्र परीक्षा ली जाये और 15 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी किया जाये.

दूसरे विवि में परीक्षा के लिए फॉर्म भराने की तिथि हो चुकी है जारी

छात्रों ने बताया कि मधेपुरा यूनिवर्सिटी, पूर्णिया यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी व पटना यूनिवर्सिटी ने फॉर्म भरा कर जल्द ही परीक्षा लेने की तिथि घोषित करने का निर्णय लिया है. टीएमबीयू भी अन्य यूनिवर्सिटी की तरह 1600 विद्यार्थियों के भविष्य का ख्याल रखते हुए जल्द परीक्षा फॉर्म भरवाये. ताकि चौथे चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा में वे शामिल हो सके. छात्रों ने कहा कि मामले को लेकर तीन बार विवि आ चुके हैं लेकिन विवि प्रशासन बैकलॉग खत्म करने और दीक्षांत समारोह की तैयारी करने में व्यस्त है. डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार से मामले को लेकर बातचीत की. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि प्रयास किया जा रहा है कि बीएड के छात्रों का परीक्षा से संबंधित प्रक्रिया शुरू की जाये. हालांकि, विवि में दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल को निर्धारित है. सभी लोग इसकी तैयारी में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है