Bhagalpur news विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, दिया सतर्क रहने का संदेश
विश्व एड्स दिवस पर निकाली जागरूकता रैली, दिया सतर्क रहने का संदेश
विश्व एड्स दिवस पर सुलतानगंज मुरारका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने सोमवार को जागरूकता रैली निकाल लोगों को सतर्क रहने का संदेश दिया. रैली को महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कौशलेंद्र प्रसाद सिंह व वरीय शिक्षक डॉ नागेंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली कॉलेज परिसर से निकल शाहाबाद चौक, गंगापुर गांव होते पुनः महाविद्यालय पहुंची. स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लिए नारे लगाये. एड्स से बचना है, तो जागरूक होना है. अपना परीक्षण कराएं, एड्स को दूर भगाएं. जानकारी ही बचाव है. रैली में एनएसएस पदाधिकारी और महाविद्यालय के कई शिक्षक शामिल रहे.
एड्स बीमारी को संयम व समझदारी से दूर रखें
अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया स्थित आईसीटीसी में एचआईवी एड्स से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ पिंकेश कुमार के निर्देशन में एएनएम स्कूल की छात्राओं ने रैली निकाल कर आम जनों को जागरूक किया. आईसीटीसी परामर्श अजय कुमार सिंह ने लोगों को एचआईवी होने के कारण व बचाव की जानकारी प्रदान की. रैली में संयम और समझदारी से दूर रखें एड्स बीमारी, संयम रखना मुश्किल है, आसान नहीं पर हम भी नौजवान हैं नादान नहीं. स्लोगन गूंज रहे थे परामर्शी ने एचआईवी एड्स के साथ जी रहे लोगों से भेदभाव नहीं करने की अपील की. रैली में डॉ पुरुषोत्तम कुमार, डॉ ज्योत्सना झा, डॉ सांत्वना कुमारी, डॉ मोहन कुमार, अजय कुमार सिंह, सुजीत कुमार चौधरी, दिव्या कुमारी, जितेंद्र कुमार, आजाद मुन्ना ने भाग लिया.जीबी कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -1 जीबी कॉलेज कॉलेज नवगछिया की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. अध्यक्षता प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार व निर्देशन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ उषा शर्मा ने किया. प्राचार्य ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया. रैली में प्रो शिव शंकर मंडल, डॉ राजकुमार, डॉ मुसर्रत, डॉ मंजू, डॉ श्यान, डाॅ अनिल, डॉ सुनील, डॉ चंदा, डॉ श्वेता डॉ भावना, डॉ प्रताप, डॉ हामिद, डॉ रंजीत, डॉ सरोज, संकित, साजन, दिवाकर, अंजार ने सराहनीय भूमिका निभायी.एड्स दिवस पर परिचर्चा
जागरूकता के लिए विद्यार्थियों में परिचर्चा आयोजित की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विशेष चेतना सत्र से हुई, जिसमें बच्चों ने प्रतीक चिह्न निर्माण के साथ प्रार्थना का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक आशुतोष चंद्र मिश्र ने कहा कि ऐसे विशेष दिवस हमें विभिन्न रोगों के प्रति जागरूक होने का अवसर प्रदान करते हैं. परिचर्चा में शिक्षक अभिनाश सरोज, वीणा कुमारी, शाहिना खातून, प्रतिमा मिश्रा, अमित कुमार सिंह, निर्भय कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
