Bhagalpur News: 2.4 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार, भेजा जेल

थाना के गश्ती पदाधिकारी रामबच्चन प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खैरपुर निवासी पप्पू मंडल को 2.4 किलो गांजा के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया

By SANJIV KUMAR | August 22, 2025 11:41 PM

खरीक.

थाना के गश्ती पदाधिकारी रामबच्चन प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खैरपुर निवासी पप्पू मंडल को 2.4 किलो गांजा के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली कि पप्पू अपने घर में भारी मात्रा में मादक पदार्थ स्टोर कर खुलेआम बेच रहा है. पुलिस खैरपुर गांव में पप्पू मंडल के घर की घेराबंदी कर छापामारी की. घर से प्लास्टिक के थैले में रखा 2.4 किलो गांजा और इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन बरामद हुआ. पुलिस टीम ने बरामद गांजा, वेट मशीन जब्त कर पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर थाना लायी. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है