bhagalpur news. भागलपुर ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा की भूमि अर्जित करने के लिए 472 करोड़ की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिये. 129 प्रस्तावों को मंजूरी मिली.

By NISHI RANJAN THAKUR | October 3, 2025 11:32 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में सरकार ने कई अहम फैसले लिये. 129 प्रस्तावों को मंजूरी मिली. इसमें भागलपुर को भी हवाई व सड़क परिवहन को राशि देने की स्वीकृति मिली है. भागलपुर जिले के सुलतानगंज अंचल क्षेत्र में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा का निर्माण होना है. इसके लिए 931 एकड़ भूमि अर्जित किये जाने को लेकर अनुमानित मुआवजा राशि 472 करोड़ 72 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. मोतिहारी, छपरा व भागलपुर हवाई अड्डा का पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन (प्री फिजिबलिटी स्टडी) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नयी दिल्ली से कराया जाना है. इसके लिए पूर्व व्यवहार्यता अध्ययन शुल्क अग्रिम के रूप में एक करोड़ 21 लाख 58 हजार 838 रुपये की भी प्रशासनिक व व्यय की स्वीकृति दी गयी है. लोहिया पुल से बाइपास तक फोरलेन के लिए 50.17 करोड़ केंद्रीय सड़क व अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) अंतर्गत पथ प्रमंडल भागलपुर के अंतर्गत भागलपुर-हंसडीह पथ पर लोहिया पुल से बाइपास (कुल लंबाई 3.70 किमी) में फोरलेन निर्माण कार्य होगा. इसके लिए 50 करोड़ 17 लाख 38 हजार रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है. कोतवाली रोड का चौड़ीकरण के लिए 114 करोड़ स्वीकृत केंद्रीय सड़क व अवसंरचना निधि (सीआरआइएफ) अंतर्गत पथ प्रमंडल भागलपुर के अंतर्गत भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली सड़क के चौड़ीकरण (10 मीटर चौड़ाई) व मजबूतीकरण कार्य किया जाना है. इसके लिए 114 करोड़ दो लाख 40 हजार रुपये के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है