bhagalpur news.टीएमबीयू में सात असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति अटकी

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को सात नए असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किए गए हैं.

By ATUL KUMAR | August 9, 2025 1:37 AM

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को सात नए असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किए गए हैं. सभी की काउंसिलिंग और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया तीन जुलाई को पूरी कर ली गई थी, लेकिन अबतक इनकी पोस्टिंग नहीं हो सकी है. इसकी वजह राजभवन से आदेश नहीं आना बताया जा रहा है. इसको लेकर चयनित अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर जल्द नियुक्ति की मांग की है. उनका कहना है कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में आवंटन के बाद नियुक्ति और वेतन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन टीएमबीयू में देरी से वह मानसिक व आर्थिक परेशानी में हैं. जिनकी नियुक्ति होनी है, उनमें शिल्पा कुमारी, राजलक्ष्मी, लक्ष्मी पांडेय, ममता झा, कुसुम भारती, प्रकाश कुमार साह और नीलू कुमारी शामिल हैं. कुलसचिव डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि आदेश मिलते ही पोस्टिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है