bhagalpur news. टीएमबीयू : पीजी में नामांकन के लिए आवेदन आज से, दो सितंबर तक ऑफलाइन प्रक्रिया
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है. प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा के आदेश पर डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना साह ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है. पीजी में नामांकन के लिए गुरुवार से पीजी विभागों व कॉलेजों में संचालित पीजी की पढ़ाई के लिए आवेदन लेना शुरू हो जायेगा. यूएमआइएस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया होगी. डीएसडब्ल्यू ने कहा कि सभी पीजी विभागों सहित पीजी की पढ़ाई संचालित करने वाले तीन कॉलेजों को पत्र भेजा गया है. विभागाध्यक्षों से कहा कि नियमानुसार ही नामांकन की प्रक्रिया को पूरा करे. कहा कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय से नामांकन के लिए आवेदन फाॅर्म प्राप्त कर संबंधित विषय के पीजी विभाग या कॉलेज में जमा करना है. नामांकन के उपरांत संबंधित पीजी विभागों व कॉलेजों में शैक्षणिक दस्तावेज आवेदन के साथ विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय में जमा करेंगे. डीएसडब्ल्यू कहा कि विभागाध्यक्ष या कॉलेज के प्राचार्य मेधा सूची का प्रकाशन आरक्षण नियमावली बिहार सरकार के अनुपालन करते हुए करेंगे. जिन छात्र-छात्राओं का मेधा सूची में नाम प्रकाशित किया जाता है. संबंधित पीजी विभाग में नामांकन शुल्क विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय के माध्यम से जमा व कॉलेजों में नामांकन लेने वाले शुल्क संबंधित कॉलेज में ही जमा करेंगे. कहा कि नामांकन अप्लाई करने के लिए करीब पांच हजार फॉर्म केंद्रीय कार्यालय में उपलब्ध करा दिया गया है.
प्रथम मेधा सूची का प्रकाशन : चार सितंबर
प्रथम मेधा सूची से नामांकन : आठ से 10 सितंबर तककक्षा की शुरुआत : 11 सितंबर से
द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन : 12 सितंबरद्वितीय मेधा सूची से नामांकन : 13 से 16 सितंबर तक
तृतीय मेधा सूची का प्रकाशन आवश्यक होने पर : 20 सितंबर कोतृतीय मेधा सूची से नामांकन : 23 से 25 सितंबर तक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
