bhagalpur news. टीएमबीयू – पीजी में नामांकन के लिए अप्लाई करने वाल फॉर्म उपलब्ध नहीं
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया पहले ही एक माह लेट शुरू हुई, तो अब नामांकन के लिए अप्लाई करने वाला फॉर्म विवि में उपलब्ध नहीं है
टीएमबीयू में पीजी सत्र 2025-27 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया पहले ही एक माह लेट शुरू हुई, तो अब नामांकन के लिए अप्लाई करने वाला फॉर्म विवि में उपलब्ध नहीं है. जबकि एक दिन पहले सोमवार को नामांकन कमेटी ने बेठक कर इसी माह से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि अप्लाई के फॉर्म ही विवि के पास नहीं है, तो नामांकन की प्रक्रिया इस माह कैसे शुरू होगी.
उधर, मामले को लेकर मंगलवार को विवि में नामांकन कमेटी की बैठक हुई. इसमें नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए बिंदुवार चर्चा की गयी. सूत्रों के अनुसार संबंधित विभाग से पीजी में नामांकन के लिए अप्लाई करने वाले फॉर्म की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी, तो सामने आया कि विवि में फॉर्म ही नहीं है. यह सुनकर कमेटी के सदस्य भी भौचक रह गये. इसी माह से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो सितंबर के तीसरे सप्ताह तक चलेगी. विवि में यूएमआइएस की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में पीजी विभागों में ऑफलाइन ही नामांकन की प्रक्रिया की जायेगी. दूसरी तरफ लॉ में नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए कमेटी ने अनुमति प्रदान कर दी है. बताया जा रहा है कि सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. वहीं, कमेटी के अध्यक्ष सह डीएसडब्ल्यू प्रो अर्चना कुमारी ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर सारा कुछ तय कर लिया गया है, लेकिन प्रभारी कुलपति के आदेश मिलने के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
कॉलेजों को पार्ट थ्री के नहीं मिले अंकपत्र
पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने जा रहा है. ऐसे में अधिकतर मुख्यालय व दूर-दराज के कॉलेजों में पार्ट थ्री आर्ट्स संकाय का अंकपत्र नहीं मिला है. मुख्यालय स्थित कॉलेजों के प्राचार्यों सहित दूर-दराज के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों से मिली जानकारी के अनुसार अंकपत्र विवि से उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस बाबत मंगलवार को टीएनबी, बीएन कॉलेज सहित अन्य कॉलेजों के विद्यार्थी अंकपत्र लेने के लिए विवि पहुंचे थे. हालांकि, विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने दावा किया है कि बहुत कॉलेजों को पार्ट थ्री का अंकपत्र भेजा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
