Bhagalpur news कृषि इनपुट वितरण में गडबड़ी से नाराज पंसस ने किया विरोध

शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के शिल्पी भवन में प्रमुख अंजना देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में कृषि इनपुट वितरण में गडबड़ी का मुद्दा छाया रहा.

By JITENDRA TOMAR | October 4, 2025 9:42 PM

शाहकुंड प्रखंड कार्यालय के शिल्पी भवन में प्रमुख अंजना देवी की अध्यक्षता में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में कृषि इनपुट वितरण में गडबड़ी का मुद्दा छाया रहा. नाराज जनप्रतिनिधियों ने कृषि समन्वयक की मनमाने रवैये पर विरोध जताया. मकंदपुर पंचायत की पंस ममता शर्मा ने कृषि इनपुट वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मकंदपुर पंचायत में नियुक्त कृषि समन्वयक ने बिना स्थलीय जांच के पांच एकड़ भूमि पर अधिकतर रैयत किसानों को कृषि इनपुट का दो हजार और एक हजार रुपये का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि कृषि समन्वयक कार्यालय से बाहर बिचौलिये से घिरे रहते थे. राशि का वितरण सरकार के नियमों को दरकिनार कर किया गया है. पंस की इस शिकायत पर बेलथू सहित अन्य पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने कृषि इनपुट वितरण में धांधली की जांच की मांग की. नाराज सदस्यों ने कहा कि कृषि समन्वयक पर जांचोपरांत जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. सदस्यों ने गैर रैयत भूमिहीन को 20 हजार रुपये से अधिक राशि बिचौलिया के माध्यम से भुगतान करने का आरोप लगाया. कृषि इनपुट की राशि समन्वयकों की मनमानी से अधिकतर किसानों के लिए मजाक बन कर रह गया. किसान भी इस धांधली से आक्रोशित है और सरकार के नुमाइंदे के प्रति रोष प्रकट कर रहे हैं. मुखिया पिंटू दास ने मकंदपुर पंचायत के वार्ड 10 में महादलित परिवार को आज तक नल का जल नसीब नहीं होने वार्ड चार में तार की खराबी से पानी की सप्लाई बंद रहने का मुद्दा उठाया. मुखिया ने प्रावि हरपुर और मोकिमपुर में जर्जर भवन पर नवनिर्माण की मांग की. हरनथ पंचायत के वार्ड सात में आपरेटर की मनमानी से पानी नहीं मिलने की बात कही. पीएचइडी जेई पर मोबाइल काल रिसीव नहीं करने और खराब पड़े चापाकल का मरम्मत नहीं कराने का मामला छाया रहा. पंस अशोक यादव ने बारिश होने पर अकबरनगर फीडर के गांवों में 12 घंटे बिजली ठप रहने पर रोष प्रकट कर सुधार की मांग की. दासपुर हाट में अवैध वसूली, अतिक्रमण सहित जनवितरण के अनाज वितरण में गड़बड़ी का मुद्दा उठा. बैठक में बीडीओ राजीव रंजन सिंह, सीओ हर्षा कोमल, सीडीपीओ, बीपीआरओ, उपप्रमुख तरन्नुम अनवर, मुखिया उत्तम सिंह, विश्वनाथ महतो, पंस मंजू देवी, कला देवी मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है