Bhagalpur News : पहले ही दिन 7.30 घंटा लेट पहुंची आनंद विहार- भागलपुर स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए 29 मार्च शनिवार से तीन दिन दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन जो चलने वाली थी वह शनिवार को ही पहले दिन अपने नीयत समय से साढ़े सात घंटे लेट से पहुंची
– भागलपुर से भी खुली भी सात घंटे, 15 मिनट लेट
वरीय संवाददाता, भागलपुर
यात्रियों की सुविधा के लिए 29 मार्च शनिवार से तीन दिन दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन जो चलने वाली थी वह शनिवार को ही पहले दिन अपने नीयत समय से साढ़े सात घंटे लेट से पहुंची. इस स्पेशल ट्रेन नंबर 04430 के आनंद विहार से भागलपुर स्टेशन पहुंचने का समय दिन के 12:30 बजे था, जो शाम सात बजे के करीब पहुंची. और इस ट्रेन के भागलपुर स्टेशन से ट्रेन नंबर 04429 बन कर दिन के 2:30 बजे खुलना था. लेकिन यह ट्रेन रात साढ़े नौ बजे के करीब आनंद विहार के लिए रवाना हुई. ट्रेन में कुल 11 अनारक्षित बोगी है लेकिन पहले ही दिन पूरे डब्बे में यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर थी.ईद व रामनवमी के पहले ट्रेन से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद
ईद व रामनवमी के पहले शहर में देशी शराब की खेप उतारने के प्रयास को आरपीएफ पोस्ट भागलपुर की टीम ने नाकाम कर दिया है. टीम ने भारी मात्रा में देशी शराब की खेप भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आयी ट्रेन संख्या 13403 के एक बोगी से बरामद किया. एएसआइ शंकर मुरारी ने एएसआइ गोपाल कुमार, एचसी उत्तम सरकार के साथ यह सफलता पायी. ट्रेन के स्लीपर कोच संख्या सात में छापेमारी के दौरान टीम ने कोच के हावड़ा छोर के शौचालय में दो सफेद व पीले रंग की प्लास्टिक की बोरी लावारिस हालत में पायी. यात्रियों से पूछने पर कोई भी उसे लेने आगे नहीं आया. उसके बाद दोनों प्लास्टिक की बोरी की जांच की गयी, तो उसमें देसी महुवा शराब की 108 प्लास्टिक की बोतलें मिलीं. हर बोतल एक लीटर वाली थी. इसकी सूचना उत्पाद विभाग भागलपुर को दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
