bhagalpur news. अतिक्रमण के नाम पर खानापूर्ति का आरोप, 11 में में तीन का टूटा घर
सन्हौला में अतिक्रमण पर शुक्रवार को पदाधिकारी का बुलडोजर चला
सन्हौला में अतिक्रमण पर शुक्रवार को पदाधिकारी का बुलडोजर चला. बताया गया कि 11 अतिक्रमणकारियों पर को नोटिस मिला था, लेकिन सुनीता देवी, कुमोद मंडल, दिलीप रजक के द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाया गया. बांकी नौ को 10 दिनों का समय दिया गया. इसे लेकर पदाधिकारी और ग्रामीणों के बीच काफी देर तक तू-तू मैं-मैं की स्थिति बनी रही. लोगों ने प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान को खानापूर्ति बताया. कहा कि कार्रवाई एक समान होनी चाहिए. कई लोगों ने अंचल द्वारा की गई मापी पर भी सवाल उठाया. कहा कि पहले अंचल के अमीन खुशबू कुमारी द्वारा मापी की गयी थी. खाता संख्या 600 और खेसरा संख्या 1221 में रुपन सिंह द्वारा 4509 वर्ग फिट अतिक्रमण दिखाकर अतिक्रमणकारियों की सूची में पहले स्थान पर रखा गया था और मनोज सर्राफ के घर का सिर्फ छज्जा अतिक्रमण के रूप में था. उसके बाद पुनः अंचल के अमीन नीतू द्वारा मापी की गई, तो रुपन सिंह को अतिक्रमणकारियों की सूची से मुक्त कर दिया गया. उसके आगे रहे शिव शक्ति मंदिर परिसर में संचालित हिमालय एकेडमी में 18 फिट अतिक्रमण हो गया. इस कारण अंचल अमीन की मापी में अनियमितता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आक्रोश जताया. कई लोगों ने पैसा लेकर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही. अतिक्रमण पर इस कदर कार्रवाई से सन्हौला बाजार में दहशत है, तो दूसरी और लोग इस बात को लेकर काफी चिंतित है की सरकारी अमीन पर कैसे भरोसा करे. इस दौरान सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चंद्र राय, राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार, अंचल ऑपरेटर निखिल सिंह, अंचल अमीन मुकेश कुमार, खुशबू कुमारी, नीतू कुमारी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे क्या कहते है अंचलधिकारी
इस संबंध में सन्हौला अंचलाधिकारी रजनीश चंद्र राय ने बताया कि बचे हुए अतिक्रमणकारी को 10 दिन का समय दिया गया है. खुद से अतिक्रमण नहीं हटाने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
