bhagalpur news. राजस्थान की घटना के बाद अलर्ट : बिहार के सभी स्कूलों की होगी सुरक्षा जांच

राजस्थान के एक स्कूल परिसर में हुई दर्दनाक घटना के बाद बिहार सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है.

By ATUL KUMAR | August 28, 2025 12:55 AM

राजस्थान के एक स्कूल परिसर में हुई दर्दनाक घटना के बाद बिहार सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है. राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि हर विद्यालय की सुरक्षा की गहन जांच की जाए. इस संबंध में जारी पत्र के अनुसार जिले के 2021 सरकारी, गैर सरकारी, संस्कृत विद्यालय, मदरसा के साथ-साथ 346 निजी स्कूलों की जांच की जाएगी. जांच में विद्यालय शिक्षा समिति, विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभाएंगे. निरीक्षण के दौरान भवन की संरचनात्मक स्थिति, विद्युत तारों का रखरखाव, अग्निशमन यंत्रों की उपलब्धता, सुरक्षा दीवार की मजबूती, सीढ़ियों और छत की स्थिति जैसे बिंदुओं को परखा जाएगा. किसी भी प्रकार की खामियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी. इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय को आपातकालीन सेवाओं के मोबाइल नंबर प्रमुख स्थानों पर चिपकाना अनिवार्य होगा. इसमें पुलिस, फायर ब्रिगेड, अस्पताल और बिजली विभाग के नंबर शामिल रहेंगे. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया कि भूकंप, बाढ़, आगजनी अथवा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए बच्चों को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है