मतदान के दौरान अस्पताल रहेंगे अलर्ट मोड पर
मतदान के दौरान अस्पताल रहेंगे अलर्ट मोड पर
भागलपुर. लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान है. स्वास्थ्य विभाग ने मतदान के दौरान मायागंज व सदर अस्पताल प्रबंधन को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने एक दिशा निर्देश जारी किया है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां चल रही है. इसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पाली में चिकित्सक व एंबुलेंस तैनात रहेंगे. वहीं सभी सुविधाओं से युक्त एंबुलेंस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ राजू को दी गयी है. एंबुलेंस की तैनाती 24 से 27 अप्रैल तक डीएम कार्यालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में होगी. यहां पर डॉ अविनाश सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार वर्मा, डॉ विकेश कुमार यादव, डॉ भरत विभिन्न पालियों में ड्यूटी पर रहेंगे.