bhagalpur news. अलम का जुलूस निकाला, हजरत हुसैन की याद में किया गम का इजहार

बरारी से अलम का जुलूस निकाला गया.

By KALI KINKER MISHRA | August 14, 2025 11:12 PM

चेहल्लुम की पूर्व संध्या पर बरारी स्थित शिया इमामबाड़ा से गुरुवार की रात आठ बजे अलम का जुलूस निकाला गया, जो रात 11 बजे माउंट कार्मल स्कूल के समीप कर्बला पहुंचकर पहलाम किया. मौके पर मौलाना तासीर हुसैन ने मजलिस पढ़ी. उन्होंने कहा कि हजरत इमाम हुसैन ने पूरी इंसानियत के लिए अपनी व अपने रिश्तेदारों की शहादत दी. रहती दुनिया तक के लिए मिसाल है. इस दौरान नौहाखानी सैयद मोहम्मद अली, विक्टर, नासिर हुसैन, जावेद नकवी आदि ने पढ़ी. जुलूस में शामिल लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में गम का इजहार किया. मौके पर डॉ मिर्जा अली, जावेद हुसैन, जिशान अब्बास, अनवर मेहंदी, इम्तियाज अली, हसन इमाम, इकबाल सहित सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के संयोजक प्रो फारूक अली, कार्यकारी संयोजक महबूब आलम आदि मौजूद थे. वहीं, जिला शिया वक्फ कमेटी के सचिव जीजाह हुसैन ने बताया कि 15 अगस्त व जुमा को देखते हुए अलम का जुलूस दोपहर दो बजे से निकाला जायेगा. नया बाजार स्थित शिया समुदाय के इमामबाड़ा से एक बजे अलम जुलूस निकाला जायेगा. जबकि असानंदपुर स्थित छोटा इमामबाड़ा से दोपहर 2.30 बजे अलम का जुलूस निकाला जायेगा. दोनों जुलूस मुस्लिम स्कूल के समीप मोड़ पर मिलेगा. यहां से दोनों एक साथ पहलाम के लिए शाहजंगी कर्बला मैदान जायेगा. शाम करीब सात बजे पारंपरिक तरीके से पहलाम किया किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है