Bhagalpur News : हंगामे के बाद 75 लाख रुपये लाभ का नगर पंचायत का बजट ध्वनि मत से पारित

कहलगांव नगर पंचायत सभागार में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट को लेकर पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही.

By SANJIV KUMAR | March 29, 2025 12:12 AM

= स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट के लिए वार्ड पार्षद करायेंगे सर्वे

= सौ से अधिक जगहों पर शहर में लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरा

प्रतिनिधि, कहलगांव

कहलगांव नगर पंचायत सभागार में वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट को लेकर पार्षदों एवं अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत हंगामेदार रही. पार्षदों ने बैठक की रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हुए वॉक आउट करने का निर्णय लिया. फिर एक-एक पार्षदों की समस्याओं एवं पूर्व के एजेंडा पर चर्चा होने के बाद सर्व सम्मति से बजट को पारित किया गया. बजट में अनुमानित आंतरिक राजस्व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के प्राप्त अनुदानों को मिला कर कुल प्राप्ति 62 करोड़, 66 लाख 7 हजार रुपये का अनुमान किया गया. जिसमें कुल व्यय 61 करोड़ 91 लाख का प्रावधान किया गया. जिसमें 75 लाख का बचत एवं लाभ का प्रावधान है. कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण ने बताया कि 100 से ज्यादा जगहों पर शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. साफ-सफाई से संबंधित निविदा, टर्म एवं कंडीशन के साथ निकाली जाएगी.

इकरारनामा नहीं करने वाले संवेदक होंगे ब्लैक लिस्ट

एसडब्लूएन संबंधित विभाग के गाइडलाइन विभागीय अनुसार क्रय किए जाने का निर्णय, सम्राट अशोक भवन के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने कृषि विभाग की जमीन पर चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.आवास योजना में 325 आवास लाभुकों को स्वीकृत किया गया. स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइट के लिए वार्ड पार्षदों को सर्वे करने के लिए कहा गया, संशोधित सूची आने के बाद टेंडर की प्रक्रिया की जाएगी. जो संवेदक इकरारनामा नहीं किये हैं उनको ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. जलापूर्ति योजना के लिए पीएचईडी को फटकार लगाने की बात कही गई.बैठक में नगर अध्यक्ष संजीव कुमार, नगर उपाध्यक्ष रेखा देवी.समेत सभी वार्डों के पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है