bhagalpur news. सफाई मजदूरों का ईपीएफ अपडेट करने के बाद सफाई एजेंसी को होगा भुगतान
भागलपुर नगर निगम के सफाई कर्मी.
तय कार्यक्रम के तहत रविवार को बिहार राज्य सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी और सदस्य मांगों को लेकर नगर निगम पहुंचे. इस दौरान नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी के दोनों ठेकेदारों को भी वार्ता के लिए बुलाया. बैठक में कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी, जिससे सफाई मजदूरों ने संतोष जताया और नगर आयुक्त के फैसले पर हर्ष व्यक्त किया गया. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि 2023 से ईपीएफ अपडेट करने के बाद ही एजेंसी को भुगतान होगा. सफाई एजेंसी ने संघ पदाधिकारियों को कार्यालय नंबर दिया है, ताकि मजदूरों की ईपीएफ स्थिति संघ के माध्यम से अपडेट करायी जा सके. वहीं, बंद पड़े खातों को सक्रिय करने और वर्षों से काटी गयी राशि का भुगतान कराने का भरोसा दिया गया. वार्ता में नगर आयुक्त, सीटी मैनेजर, सीबीएस एजेंसी से केशव कुमार और अनिल कुमार, साइन एजेंसी से आरिफ और अश्विन कुमार, संघ से गनपत राम, राजेश हरी, स्वास्थ्य निरीक्षक शशि, अजय शर्मा, राकेश भारती, पप्पू हरी, संतोष समेत बड़ी संख्या में सफाई मजदूर मौजूद थे.
त्योहार से पहले अंतर राशि का होगा भुगतान
बैठक में सफाई एजेंसियों ने कहा कि मजदूरों की अंतर राशि का भुगतान त्योहार से पहले कर दिया जायेगा.20 दिनों के अंदर सफाईकर्मियों को मिलेगा ड्रेस
नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि 20 दिनों के अंदर पुरुष सफाई मजदूरों को पैंट-शर्ट और महिला सफाई कर्मियों को साड़ी दी जाये. साथ ही डोर-टू-डोर सेवा में भर्ती के दौरान गरीब सफाई मजदूर परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
