Bhagalpur News: सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल के बाद 50 फीसदी कारोबार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल का साइड इफैक्ट भागलपुर के सर्राफा बाजार पर दिख रहा है.

By SANJIV KUMAR | April 24, 2025 12:56 AM

– लगन के कारण पहुंच रहे ग्राहक, नहीं हो पा रहा कारोबार

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में लगातार उछाल का साइड इफैक्ट भागलपुर के सर्राफा बाजार पर दिख रहा है. इतना ही नहीं लगन के मौसम में 50 फीसदी तक कारोबार में गिरावट आयी है. सर्राफा बाजार में उपभोक्ताओं की भीड़ लग रही है लेकिन इसके विपरीत कारोबार नहीं हो रहा है. सर्राफा बाजार अर्थात सोनापट्टी के कारोबारियों की मानें तो लगन को लेकर उपभोक्ता खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन उनका बजट कम हो रहा है. दरअसल पहले जिस सोना की कीमत 70 से 80 हजार प्रति 10 ग्राम थी, वही बढ़कर लगभग एक लाख रुपये हो गयी. ऐसे में बजट सामान्य रह गया और सोना-चांदी के आभूषण की मात्रा घट गयी, इस तरह से कारोबार 40 से 50 फीसदी तक घट गया.सर्राफा कारोबारी विशाल आनंद ने बताया कि इस बार लगन का समय पहले से घट गया है. जो जून-जुलाई तक होता था, वो केवल मई में समाप्त हो जायेगा. फिर भी आभूषण खरीद को लेकर मारामारी नहीं है. उपभोक्ताओं की संख्या दिख रही है, लेकिन खरीदारी का उत्साह कम हो गया है. इसका असर अक्षय तृतीया पर भी दिखेगा. वहीं सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि बुधवार को सोना की कीमत में गिरावट हुई है. 98500 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट है, जबकि चांदी 99500 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. सोना-चांदी में 2000 रुपये तक नरमी दिखी. उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता पहले तीन ग्राम की अंगुठी खरीदते थे, वही अब एक से सवा ग्राम की अंगुठी खरीद रहे हैं. मुकेश साह ने बताया कि लगन के समय कभी ग्राहक का इंतजार नहीं करना पड़ा. छोटी सी दुकान में ग्राहक भरे रहते थे. अभी तो एक-एक ग्राहक पहुंच रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है