bhagalpur news. अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज को बार काउंसिल से मिली मान्यता
बौंसी बांका स्थित अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिली है.
By ATUL KUMAR |
August 15, 2025 1:01 AM
...
बौंसी बांका स्थित अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता मिली है. इसे लेकर काउंसिल ने टीएमबीयू के रजिस्ट्रार व अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा है. काउंसिल ने तीन व पांच वर्षीय लॉ कोर्स के लिए एकेडमिक सत्र 2025-26 के तहत मान्यता दी है. दोनों कोर्स में दो सेक्शन के तहत 60-60 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. विवि के सिंडिकेट सदस्य डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने कहा कि दोनों कोर्स में 120-120 विद्यार्थियों का नामांकन लिया जायेगा. अद्वैत मिशन लॉ कॉलेज को कांउसिल से मान्यता मिलने से यहां के छात्र-छात्राएं अब लॉ की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जायेंगे. अब अपने घर में ही रहकर लॉ की पढ़ाई करेंगे. बता दें कि टीएमबीयू के टीएनबी लॉ कॉलेज को सत्र 2025-26 के लिए अबतक मान्यता नहीं मिला है. जबकि कॉलेज प्रशासन ने मान्यता से संबंधित फीस व दस्तावेज बार काउंसिल ऑफ इंडिया को भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है