bhagalpur news. इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है

By ATUL KUMAR | December 29, 2025 12:53 AM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2026 की प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, जो नौ जनवरी तक उपलब्ध रहेगा. इस बाबत समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजा है. इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा 10 से 20 जनवरी 2026 तक निर्धारित केंद्रों पर होनी है. परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपना प्रवेश पत्र अपने-अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से प्राप्त करे. एडमिट कार्ड में अंकित तिथि व केंद्र पर ही परीक्षा में शामिल हो. एडमिट कार्ड सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा तक के लिए मान्य होगा. जबकि सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. समिति द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि सेंटअप परीक्षा में शामिल होकर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का ही एडमिट कार्ड जारी किया गया है. जिन संस्थानों ने सेंटअप परीक्षा का परिणाम अबतक समिति को उपलब्ध नहीं कराया है. उन छात्रों का प्रवेश पत्र परिणाम प्राप्त होने के बाद ही जारी होगा. सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित या असफल छात्रों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा. दिव्यांग परीक्षार्थियों को लेखक की सुविधा लेने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर से अनुमति लेने होंगे. किसी भी प्रकार की समस्या आने पर परीक्षार्थी परीक्षा समिति के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. समिति ने निर्देश का पालन सख्ती से करने के लिए कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है