Bhagalpur News. शहर से अतिक्रमण हटाने के लिए तेज होगी कार्रवाई, नयी जिम्मेदारी तय

भागलपुर में अतिक्रमण कारियों पर चलेगा डंडा.

By KALI KINKER MISHRA | November 21, 2025 1:06 AM

नगर प्रबंधक को मिला अतिक्रमण हटाने और निगरानी कराने का निर्देशशहर के मुख्य चौक-चौराहों पर बढ़ते अस्थायी अतिक्रमण से शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है. सड़क के फ्लैंक और महत्वपूर्ण स्थलों तक फैल चुके ठेला-खोमचा से जाम की समस्या लगातार गहराती जा रही है. नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की दिशा में कदम उठाया है. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान तेज करने के लिए नये अधिकारी को जिम्मेदारी दी है.

दो अतिक्रमण दस्ता सक्रिय, फिर भी बढ़ रही समस्या

शहरी क्षेत्र में ठेला, फल-सब्जी, मीट-मछली विक्रेताओं द्वारा सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने से यातायात प्रभावित हो रहा है. मुख्य चौक-चौराहों और महत्वपूर्ण मार्गों पर जाम की स्थिति गंभीर हो गयी है. अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम की दो अतिक्रमण दस्ता टीमें पहले से कार्यरत हैं, फिर भी स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है.

मो. असगर अली को मिली अतिक्रमण शाखा की कमान

अतिक्रमण हटाने के अभियान में तेजी लाने के लिए निगम प्रशासन ने नगर प्रबंधक मो असगर अली को अतिक्रमण शाखा का वरीय पदाधिकारी नियुक्त किया है. उन्हें आदेश दिया गया है कि वे पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) से समन्वय स्थापित कर मुख्य चौक-चौराहों, सड़क के फ्लैंकों और प्रमुख स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का मॉनीटरिंग करें. निगम प्रशासन ने कहा है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में चिह्नित अस्थायी अतिक्रमणों को समय-समय पर हटाया जाये, ताकि शहर में जाम की समस्या कम हो सके. मो. असगर अली अपने प्रत्यक्ष नियंत्रण में अतिक्रमण हटाने की निगरानी और नियमित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. लगातार निगरानी और संयुक्त दस्ता कार्रवाई से शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाया जा सकेगा.

नाला पर किये अतिक्रमणकारियों पर चलेगा नपं का डंडा

नगर पंचायत हबीबपुर में नाला पर अतिक्रमण कर घर की दीवार और नाला के ढक्कन को पूरी तरह से कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किया गया है. उपनगर आयुक्त सह नपं हबीबपुर के कार्यपालक पदाधिकारी राजेश पासवान ने बताया कि नगर पंचायत हबीबपुर में नाला उड़ाही कार्य जारी है. क्षेत्र में नाला पर अतिक्रमण किये जाने के कारण नाला उड़ाही में परेशानी हो रही है. इसको लेकर वार्ड दो के करोड़ी बाजार सहित नपं हबीबपुर क्षेत्र के लोगों को अगले तीन दिनों में नाला पर किये अतिक्रमण को स्वत: हटाने का आदेश जारी किया गया है. ऐसा नहीं करने पर नगर पंचायत हबीबपुर कार्यालय के द्वारा अतिक्रमण मुक्त कर दिया जायेगा. साथ ही कार्रवाई के दौरान आने वाले लागत की वसूली की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर विधि सम्मत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है