bhagalpur news. तीन दिन से ज्यादा फाइल लंबित रहने पर होगी कार्रवाई : प्रभारी कुलपति

टीएमबीयू में प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया

By ATUL KUMAR | August 25, 2025 1:19 AM

टीएमबीयू में प्रभारी कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. इसके बाद डिग्री पर हस्ताक्षर किया. साथ ही कार्यशैली को बेहतर बनाने के लिए एक्शन मोड में आ गये हैं. उन्होंने विवि प्रशासनिक भवन स्थित सभी शाखा को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी शाखा में तीन दिनों से ज्यादा फाइल लंबित नहीं रहनी चाहिए. इसके बाद भी फाइल लंबित रहती है, तो संबंधित शाखा के कर्मी व एसओ पर कार्रवाई की जायेगी. प्रभारी कुलपति ने कहा कि किसी प्रकार की फाइल हो, उसे निष्पादित कर आगे बढ़ाये. नयी व्यवस्था के तहत अब सभी शाखा में फाइल आगे बढ़ाने के बाद मुहर लगाना अनिवार्य होगा, ताकि फाइल के अद्यतन स्थिति की जानकारी मिल सकें. इस बाबत प्रभारी कुलपति ने विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे को निदेश दिया है कि सभी शाखा को नयी व्यवस्था को लेकर सूचना जारी कर दें, ताकि आगे से जो फाइलें आगे बढ़ाई जाये. इसमें सावधानी बरती जाये. मुहर हर शाखा को फाइल पर अनिवार्य रूप से लगाने होंगे. जिन शाखा के पास मुहर नहीं है, तत्काल मुहर बनवाने का निदेश दिया गया है. वहीं, कुलपति के निर्देश के बाद रजिस्ट्रार ने संबंधित निर्देश सभी शाखा के लिए जारी कर दिया है.

एक अधिकारी व एक पद को लेकर भी होगी समीक्षा

प्रभारी कुलपति विवि में एक अधिकारी व एक पद को लेकर जल्द ही समीक्षा कर सकते हैं. सूत्रों के अनुसार विवि में कई ऐसे अधिकारी है, जिनके पास दो पद आज भी है. ऐसे में राजभवन व शिक्षा विभाग से विवि को मिले पत्र के अनुसार एक पद पर एक अधिकारी की व्यवस्था की जायेगी. हालांकि, विवि के तत्कालीन कुलपति प्रो जवाहर लाल के आदेश पर एक अधिकारी व एक पद को लेकर करीब दो सप्ताह पहले रजिस्ट्रार कार्यालय से अधिसूचना जारी की गयी है. ऐसे में उसका रिवाइज हो सकता है.

सेवांत लाभ सहित प्रमोशन मामलों की सूची करें तैयार

प्रभारी कुलपति ने कहा कि विवि से सेवानिवृत कर्मियों के सेवांत लाभ से जुड़े लोगों की सूची तैयार करे. इसके अलावा शिक्षकों के प्रमोशन मामले को लेकर भी अबतक हो चुकी प्रक्रिया के बारे में भी अवगत कराये. उन्होंने रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे से कहा कि सेवांत लाभ से जुड़ी जो फाइल है, उसे तैयार रखें. विवि आने पर फाइलों का निष्पादन किया जायेगा. नियमानुसार सेवांत लाभ दिया जायेगा. साथ ही शिक्षकों के लंबित प्रमोशन के मामले में प्रभारी कुलपति ने कहा कि राजभवन से अनुमति के लिए पत्र लिखा जायेगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद प्रमोशन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है