डोर टू डोर सर्वे टीम के साथ रहेगी पुलिस बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा जिले के वार्ड व पंचायतों में डोर टू डोर सर्वेक्षण चल रहा है. लेकिन कई जगहों पर सर्वेक्षण कार्य का विरोध कर कुछ लोग विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं

By Prabhat Khabar | April 30, 2020 12:14 AM

भागलपुर : कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर सिविल सर्जन द्वारा जिले के वार्ड व पंचायतों में डोर टू डोर सर्वेक्षण चल रहा है. लेकिन कई जगहों पर सर्वेक्षण कार्य का विरोध कर कुछ लोग विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं. इस बात की कई जगहों से सूचना प्राप्त होने पर डीएम प्रणव कुमार ने बुधवार को सिविल सर्जन को निर्देश जारी किया कि वे सर्वेक्षण दल द्वारा किये जानेवाले कार्य की हर तिथि की स्थल सहित जानकारी एसएसपी व नवगछिया एसपी को देंगे.

इसकी जानकारी नगर आयुक्त और संबंधित बीडीओ को भी देंगे. पुलिस अधीक्षक स्थानीय थाना को निर्देश देंगे कि वह सर्वेक्षण दल के सर्वे के समय गतिशील रहे. सिविल सर्जन सर्वेक्षण दल की जानकारी वार्ड सदस्य और पंचायत प्रतिनिधि को भी उपलब्ध करायेंगे, ताकि प्रतिनिधियों से अपेक्षित सहयोग मिल सके.

सभी एसडीओ, एसडीपीओ, डीएसपी व नवगछिया पुलिस को निर्देश दिया गया है कि सर्वेक्षण दल को जांच में बाधा उत्पन्न करने संबंधी सूचना मिले, तो मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version