bhagalpur news. तत्कालीन राजस्व कर्मचारी योगेंद्र मंडल के खिलाफ चलेगी विभागीय कार्यवाही

सुलतानगंज के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी योगेंद्र मंडल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की जायेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 15, 2025 12:02 AM

सुलतानगंज के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी योगेंद्र मंडल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित की जायेगी. इस संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश जारी कर दिया है. कार्यवाही का संचालन विभागीय जांच के अपर समाहर्ता करेंगे. विभागीय कार्यवाही में संचालन पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने और साक्ष्य व आरोप से संबंधित कागजात आदि उपलब्ध कराने के लिए सुलतानगंज के अंचल अधिकारी को प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. श्री मंडल को निर्देश दिया गया है कि वे अपने बचाव के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए संचालन पदाधिकी की अनुमति पर स्वयं उपस्थित होंगे. आरोपित कर्मचारी श्री मंडल सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनके विरुद्ध एक ही भूमि की दो जमाबंदी ऑनलाइन कायम करने का आरोप प्रतिवेदित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है