Bhagalpur news चिन्हित 300 लोगों में 126 के खिलाफ हुई कार्रवाई

सुलतानगंज थाना पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस जहां क्षेत्र में फ्लैग मार्च, रेड एवं छापेमारी के साथवाहन चेकिंग अभियान चला रही है, वहीं अब तक चिह्नित 300 लोगों में 126 के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

By JITENDRA TOMAR | October 17, 2025 1:25 AM

सुलतानगंज विस चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुलतानगंज थाना पुलिस लगातार सक्रिय है. पुलिस जहां क्षेत्र में फ्लैग मार्च, रेड एवं छापेमारी के साथवाहन चेकिंग अभियान चला रही है, वहीं अब तक चिह्नित 300 लोगों में 126 के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. 126 के तहत आगे भी और लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में शांति-व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस बल नियमित रूप से संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही है. अधिकारी मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

लाइसेंसधारियों से हथियार व गोलियां थाने में जमा कराने का निर्देश

सुलतानगंज विस चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सुलतानगंज थाना प्रशासन ने लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन अभियान शुरू किया है. लाइसेंसधारियों से अपने हथियार व गोलियां थाने में जमा कराने का निर्देश दिया है.थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अब तक तीन लाइसेंसधारकों ने अपने हथियार य गोलियां थाना परिसर में जमा कर रसीद प्राप्त कर लिया है. थाना प्रशासन ने सभी लाइसेंसधारियों से अपील की है कि वह निर्धारित समय सीमा में अपने हथियारों का सत्यापन करा लें और थाने में जमा कर रसीद प्राप्त करें. ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

पुलिस पदाधिकारियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

सुलतानगंज विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से नगर परिषद सभागार में गुरुवार से पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ. यह प्रशिक्षण शुक्रवार को भी जारी रहेगा. मास्टर ट्रेनर पुअनि अमित कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पुलिस बल को मतदान प्रक्रिया, आचार संहिता के प्रावधानों और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी बारीकियों की जानकारी दी जा रही है.प्रशिक्षण का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न न हो. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण सुलतानगंज थाना के अलावा लोदीपुर, जगदीशपुर, सजौर, गोराडीह और कजरैली थानों के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को दिया जा रहा है. इस दौरान चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करने का संदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है