bhagalpur news. जमीन के नाम पर रुपये लेने का आरोप, बाथ थाने में नामजद मामला दर्ज
बाथ थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी ज्योतिष कुमार ने एक व्यक्ति पर जमीन के नाम पर रुपये लेने और जमीन नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है
बाथ थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी ज्योतिष कुमार ने एक व्यक्ति पर जमीन के नाम पर रुपये लेने और जमीन नहीं देने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने जमीन देने का आश्वासन देकर उससे पैसे ले लिए, लेकिन न जमीन दी और न ही रुपये वापस किए. पीड़ित का कहना है कि बार-बार मांग करने पर आरोपी टालमटोल करता रहा, जिसके बाद मजबूर होकर उसने पुलिस की शरण ली. बाथ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
बस में पॉकेटमारी कर भाग रहा युवक पकड़ा गया
बस से सफर कर रहे यात्रियों की सतर्कता से एक पॉकेटमार युवक को रंगेहाथ पकड़ लिया गया. घटना उस समय हुई जब पॉकेटमारी करने के बाद आरोपी बस से उतरकर भागने का प्रयास कर रहा था. पकड़े गए युवक के पास से लगभग आठ हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड से बस खुलते ही आरोपी यात्री बनकर बस में सवार हुआ और भीड़ का फायदा उठाते हुए एक यात्री की जेब काट ली. पॉकेटमारी करने के बाद वह रेल ओवरब्रिज के पास बस से उतरने की कोशिश करने लगा. इसी दौरान पीड़ित यात्री को संदेह हुआ और शोर मचाया, जिसके बाद अन्य यात्रियों ने उसे धर दबोचा. तलाशी के दौरान पैसा बरामद हुआ. घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाना ले आई. बताया जाता है कि पॉकेटमार तारापुर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का निवासी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
