bhagalpur news. मेंटेनेंस के नाम पर सड़क में मिट्टी भरने का आरोप, गुणवत्ता पर उठे सवाल
गोराडीह प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर-नदियामां मुख्य मार्ग पर इन दिनों सड़क मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है
गोराडीह प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर-नदियामां मुख्य मार्ग पर इन दिनों सड़क मेंटेनेंस का कार्य कराया जा रहा है. मोहनपुर से गनोरा तक सड़क पर बने छोटे-बड़े गड्ढों की मरम्मत की जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही तस्वीर पेश कर रही है. स्थल पर देखा गया कि मेंटेनेंस के नाम पर मजदूर सड़क के गड्ढों से पत्थर, गिट्टी और छर्री निकालकर पास के खेत से लाई गई मिट्टी भर रहे हैं. जब मजदूरों से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह कार्य ठेकेदार और जेई के निर्देश पर किया जा रहा है. हालांकि, कार्यस्थल पर न तो ठेकेदार मौजूद थे और न ही संबंधित जेई. इसके बावजूद दर्जनों गड्ढों में मिट्टी भरी जा चुकी थी और काम लगातार जारी था. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह केवल मिट्टी भरकर ऊपर से अलकतरा की परत चढ़ा दी गई, तो सड़क कुछ ही दिनों में फिर से जर्जर हो जाएगी.
लोगों को आशंका है कि मिट्टी भरकर ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी, जो सरकारी राशि की खुली बंदरबांट जैसा प्रतीत होता है. वहीं, कार्यस्थल पर मौजूद मुंशी सुबोध कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह काम जेई साहब के आदेश पर किया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने न तो संबंधित जेई का नाम बताया और न ही यह स्पष्ट किया कि सड़क किस विभाग के अंतर्गत आती है. ठेकेदार के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई. बाद में जानकारी लेने पर पता चला कि यह सड़क आरडब्ल्यूडी (ग्रामीण कार्य विभाग) के अंतर्गत आती है. इस संबंध में विभाग के एसडीओ कौशिक आनंद से बात करने पर उन्होंने ग्रामीणों की शंका को खारिज करते हुए बताया कि बाढ़ के कारण सड़क काफी क्षतिग्रस्त हो गई थी और उस पर चलना मुश्किल हो रहा था. राहगीरों की समस्या को देखते हुए तथा सड़क को और अधिक क्षतिग्रस्त होने से बचाने के लिए फिलहाल गड्ढों में मिट्टी भरकर उसे चलने योग्य बनाया जा रहा है. बताया कि सड़क के पुर्निर्माण के लिए डीपीआर तैयार की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
