Bhagalpur News: टीवीएस शोरूम के मालिक से 49 लाख ठगी का लगाया आरोप, केस दर्ज

होंडा का डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने का लगाया आरोप

By SANJIV KUMAR | April 12, 2025 12:17 AM

होंडा का डीलरशिप दिलाने के नाम पर ठगी करने का लगाया आरोप

प्रतिनिधि, सन्हौला

सन्हौला में एएस ऑटो मोड्यूल के नाम संचालित टीवीएस बाइक शोरूम के मालिक से होंडा का डीलरशिप दिलाने के नाम पर 49 लाख 82 हजार, 989 रुपये की ठगी कर ली गयी है. इसे लेकर टीवीएस शोरूम के मालिक इंदुमती विक्रमशिला पथ कहलगांव निवासी विभाष कुमार ने सन्हौला थाना में मामला दर्ज कराया है. आवेदन में आरोप लगाया है कि तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक निवासी अमित कुमार साह विभूति होंडा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं. उसके द्वारा मुझसे सन्हौला में होंडा शोरूम खुलवाने की बात कही गयी. कहा था कि इसके लिए शुरुआत में फेस्टिव काउंटर आवंटित किया जायेगा. छह माह के बाद डीलरशिप दे दिया जायेगा. उसके बाद डीलरशिप कोड के साथ आपका बिजनेस शुरू हो जाएगा. इसके लिए अमित साह ने कहा कि कंपनी एवं डीलरशिप के नियमानुसार आपको 49,82,989 रुपये अग्रिम राशि देना होगा. रुपये जमा करने के 15-30 दिन में आपको डीलरशिप मिल जाएगा.आवेदन में उल्लेख किया है कि उसके कहे अनुसार विभूति ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चल रहे खाते में उक्त राशि जमा कर दी. कई साल बीतने के बाद भी न ही हमें होंडा का डीलरशिप दिया गया और न ही राशि लौटायी गयी. पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी है कि 15 नवंबर 2023 से लगातार अमित साह से मिल रहे हैं, कार्यालय का भी चक्कर लगा रहे हैं लेकिन अमित कुमार साह पहले तो टाल-मटोल करते थे. अब मुझसे मिलना ही नहीं चाहते हैं. पीड़ित ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. उल्लेखीय है कि इससे पूर्व विभूति कुमार ने भी 52 लाख रुपये गबन का आरोप लगाते हुए विभाष कुमार और उनके भाई पर तिलकामांझी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है