bhagalpur news. जाति सूचक गाली, मारपीट व धान लूट का आरोप, केस दर्ज
थाना क्षेत्र के उधाडीह गांव निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जाति सूचक गाली देने, मारपीट करने, घर से भगाने तथा खेत में लगे धान लूट लेने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है
थाना क्षेत्र के उधाडीह गांव निवासी महिला ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जाति सूचक गाली देने, मारपीट करने, घर से भगाने तथा खेत में लगे धान लूट लेने का आरोप लगाते हुए थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि उसका अंतर्जातीय विवाह हुआ था. शादी के बाद उसके पति की बीमारी के चलते 31 मार्च 2025 को मृत्यु हो गई. पति के निधन के बाद से ही ससुराल पक्ष के नामजद आरोपी उसके साथ लगातार दुर्व्यवहार करने लगे. महिला का आरोप है कि ससुराल के लोग उसे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हैं, मारपीट करते हैं और कई बार घर से निकाल चुके हैं. इसके अलावा उसके खेत में लगे धान की फसल को भी जबरन लूट लिया गया है, जिससे उसकी आजीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
