bhagalpur news. भागलपुर समेत 13 जिलों के 1080 आजमीने हज यात्रा के लिए किया आवेदन
हज यात्रा 2026 के लिए भागलपुर सहित 13 जिलों के 1080 आजमीने हज ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा अररिया, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व किशनगंज से आवेदन किया गया है.
आरफीन, भागलपुर
हज यात्रा 2026 के लिए भागलपुर सहित 13 जिलों के 1080 आजमीने हज ने आवेदन किया है. सबसे ज्यादा अररिया, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर व किशनगंज से आवेदन किया गया है. जबकि लखीसराय से एक भी आवेदन नहीं किया गया है. आवेदन करने की तिथि अगस्त के पहले सप्ताह में ही समाप्त हुआ है. बिहार हज कमेटी ने जिलावार आजमीने हज की सूची जारी की गयी है. दूसरी तरफ हज यात्रा के लिए पहली किस्त की राशि जमा करने की तिथि भी जारी कर दी गयी है. पहली किस्त के रूप में एक लाख, 52 हजार, तीन सौ रुपये जमा कराना है. यह राशि 20 अगस्त तक क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग या डीडी से बिहार हज कमेटी के खाता में जमा करा सकते हैं.
हज यात्रा महंगी हुई, तो घट गये यात्री
हाजी उमर फारूक ने बताया कि हज यात्रा महंगी हो गयी है. ऐसे में हज पर जाने वाले लोगों की संख्या घटने लगी है. वर्ष 2022 में 120 लोग हज यात्रा पर गये थे. वर्ष 2023 में 333, 2024 में 165 व 2025 में 145 लोग हज यात्रा पर गये थे. बताया कि पूर्व में सरकार की तरफ से हज यात्रा के लिए सब्सिडी दी जाती थी. वर्ष 2025 में हज यात्रा के लिए करीब चाल लाख, 80 हजार की राशि ली गयी.
आजमीने हज 2026 की जिलावार सूची भागलपुर-154अररिया- 222
बांका-23बेगूसराय-55
जमुई-18कटिहार-194
खगड़िया-26किशनगंज-146
लखीसराय-0मधेपुरा-8
मुंगेर-18पूर्णिया-170
सहरसा-21सुपौल-25
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
